Yamuna Expressway पर सड़क हादसों को रोकने के लिए एक्टिव हुआ प्रशासन, उठाए गए ये बड़े कदम
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती का असर दिखने लगा है. प्राधिकरण ने अब कई कदम उठाए हैं.
UP News: ग्रेटर नोएडा (Noida) यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) मई में दो बड़े हादसे हुए थे जिनमें 11 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे बढ़ते हादसों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सख्त हुए. अब सख्ती के बाद सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है. उसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ (CEO) डॉ अरुणवीर सिंह और एसीईओ मोनिका रानी एसीईओ रविन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे का ग्रेटर नोएडा से जीरो पॉइंट आगरा (Agra) तक दौरा किया.
क्या उठाया गया कदम?
बढ़ते हादसों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर पुलिस ने 40 स्पीड सीसीटीवी कैमरा, पुलिस पेट्रोलिग एम्बुलेंस कार और सुरक्षा की दृष्टि से चेक पोस्ट बढ़ाने की बात कही है. हाइवे पर ओवर स्पीड के लिए स्पीड गन जगह-जगह लगाई गई है. यमुना प्राधिकरण ने बढ़ते हादसों को लेकर दिल्ली आईआईटी से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराया गया था. दिल्ली आईआईटी के सुझाव को पर हाईवे पर सभी यातायात सुरक्षा मुहैया करा दिए गए थे. हाइवे पर 2 दिनों में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे से 625 ओवर स्पीड के चालान कटे हैं.
सीएम का सख्त रूख
सीसीटीवी और स्पीड कैमरा ओवर स्पीड वाहनों के आगे और पीछे से नंबर प्लेट कैच कर ओवरलोड वाहन और ओवर स्पीड वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी ने लखनऊ में सड़क सुरक्षा को लेकर एक शीर्ष अधिकारियों की बैठक की थी. जिसमें सड़क पर हादसों को कम करने के उपाय और निमयों में सख्ती लाने पर जोर दिया गया था. इसके अब यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण एक्शन में आया है. प्राधिकरण ने हादसों को रोकने के लिए तमाम कदम भी उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-