Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को आज से भरना होगा दोगुना टोल
केंद्र सरकार द्वारा सभी एक्सप्रेस- वे पर फास्टैग को अनिवार्य करने के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर बिना फास्ट टैग वाले वाहन चालकों को आज यानी सोमवार से दोगुना टोल भरना पड़ेगा.
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर बिना फास्टैग (Fastag) वाले वाहन चालकों को आज यानी सोमवार से दोगुना टोल भरना पड़ेगा. यह नियम आज से प्रभावी हो गया है. केंद्र सरकार (Central Government) के आदेश के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे प्रशासन ने इस नियम को लागू कर दिया है.
देना होगा दोगुना टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के प्रबंधक जे पी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी एक्सप्रेस- वे पर फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है. बिना फास्टैग वाले वाहनों से पहले से ही दोगुना कर (Tax) वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि निजी एक्सप्रेसवे होने कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह नियम लागू नहीं था. यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority)ने यमुना एक्सप्रेस- वे पर भी फास्ट टैग लगवा दिए हैं. एक्सप्रेसवे का प्रबंधन जेपी इंफ्राटेक कर रही है. उन्होंने बताया कि जेवर टोल (jewelery toll) से लेकर आगरा टोल (Agra Toll) तक बिना फास्टैग के गुजरने वाले वाहन चालकों को अब दोगुना टोल देना होगा. यमुना एक्सप्रेस- वे पर सुरक्षित यात्रा के लिए एक्सप्रेस वे प्रबंधन कई उपाय कर रहा है.
फास्टैग से लोगों को होगी सुविधा
यमुना एक्सप्रेसवे पर फास्टैग शुरू होने के बाद से इस पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. टोल प्लाजा पर लगने वाले समय की भी काफी बचत होगी. फास्टैग सिस्टम लागू हो जाने के बाद से नोएडा से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा और वो बगैर किसी रुकावट के सफर का मजा ले सकेंगे.
यह भी पढें-
Pro Kabaddi: UP Yoddha को हराकर आज PKL-8 के प्लेऑफ्स में जगह पक्की करना चाहेगी Dabang Delhi KC