Yamuna Expressway Industrial Development Authority: यमुना प्राधिकरण की बोर्ड आज 72 वीं बैठक हुई. यमुना प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और सीईओ अरुण वीर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 41 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें बताया गया कि 2120 करोड़ की प्राप्तियां हुई हैं और 1474 करोड़ का व्यय हुआ है. ये प्राप्तियां पिछले वित्तिय वर्ष से 169 फीसदी ज्यादा है. वित्तिय वर्ष 2020-21 में 455 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. बैठक में ये भी बताया गया कि भारत सरकार से मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए प्रिंसिपल एप्रोवेल मिल गया है.
तीन नए पावर स्टेशन को मंजूर
यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन और अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार के अध्यक्षता में 72वीं बैठक हुई है. जिसमें बताया गया कि मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का एप्रोवेल मिल गया है. ये मेडिकल पार्क 350 एकड़ में होगा. इसमें मेडिकल से जुड़े हुए एमआरआई सीटी स्कैन जैसे बड़े-बड़े उपकरण अब भारत में बनेंगे. उत्तर प्रदेश में इस मेडिकल डिवाइस पार्क में इंटरनेशनल कंपनियां आएंगी. इसको लेकर मार्केटिंग की जाएगी और उन कंपनियों को बढ़ावा दिया जाएगा. बोर्ड से इसका अप्रोवेल हो गया है. बोर्ड से डाटा पार्क की स्वकृति भी हुई है. डाटा पार्क के लिए अतिरिक्त एफआर दिया जा रहा है. यूपी पावर कारपोरेशन तीन पावर स्टेशन बना रहा है. अब आने वाले समय में बिजली की किल्लत नहीं होगी. नए कारपोरेशन पावर स्टेशन के लिए फंडिंग यमुना प्राधिकरण कर रहा है. इतनी बिजली की व्यवस्था की जा रही है कि आने वाले 35 से 40 साल तक यमुना प्राधिकरण के उन सेक्टरों में बिजली की कोई समस्या नहीं होगी.
एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेगी सुरक्षा
यमुना प्राधिकरण के मूल अलॉटी के पक्ष में अब सभी ब्लड रिलेशन वाले भी रजिस्ट्री करवा सकते हैं. लीज डीड करवाने के लिए अब विदेशों से आने की जरूरत नहीं है. इसका लाभ 38 हजार आवंटियों को मिलेगा. लीज डीड करवाने की योजना अब बगैर किसी पेनल्टी के तीन माह आगे बढ़ा दी गई है. सभी आवंटियों के लिए है ये योजना लागू की गई है. ओटीएस स्किम के तहत 26 सौ एप्लिकेशन मिले है. जिसमें से 17 सौ का डिस्पोजल हो गया है. इससे ऑथरोटी को 416 करोड़ का फायदा होगा. जेवर में अपराध न बढ़े इसके लिए छह वाहन पेट्रोलिंग के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस को दिए जा रहे हैं. इन वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग हो सकेगी. सड़क दुर्घटना को रोका जा सके और यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से लेकर जेवर टोल प्लाजा तक हाइवे पर पेट्रोलिंग करेंगे. एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के मानक बढ़ाये जाने से दुर्घटना में कमी आयी है. यमुना प्राधिकरण में आने वाले 103 गांव बुलंदशहर के भी हैं. बैठक में यहां सफाई कर्मी बढ़ाए जाने का फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: 'आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा', पूर्व मंत्री का बीजेपी सरकार पर निशाना