टाटा 407 का टायर फटने से यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 4 की मौत एक घायल
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन का टायर फटने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है.
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला जहां टाटा 407 और कार में जबरदस्त टक्कर हुई. हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की मानें तो हादसा टाटा 407 के टायर फटने की वजह से हुआ है.
हादसे में 4 की मौत एक घायल
बता दें ये हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर फलैदा कट के पास हुआ. जहां टाटा 407 जो दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी. अगले पहिये में पंचर होने के कारण असंतुलित होते हुए आगरा नोएडा रोड पर आ गई. वहींं आगरा की तरफ से आ रही ब्रेजा कार टकरा गई. जिसमें 5 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रबूपुरा पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस कर रही हादसे की जांच
हादसे में घायल हुए लोगों को कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक को छोड़ बाकी सभी 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज आईसीयू में चल रहा है, बता दें कि कार में सवार सभी लोग सतघरा कॉलोनी थाना छाता मथुरा के रहने वाले हैं.
ग्रेटर नोएडा पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि टाटा 407 का टायर फट गया था. जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर आगरा से ग्रेटर नोएडा आने वाले रूट पर आ गई थी. जिसके कारण ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज
भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर