Yamuna Expressway News : यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने वाले चालक पढ़ लें ये नया आदेश
Yamuna Expressway News : यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने के दौरान अपने गाड़ी की गति की सीमा ध्यान दे. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नया आदेश जारी किया है.
Yamuna Expressway News : अगर आप यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी तेज चलाते हैं तो अब आपके यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ा नया एक आदेश जानना जरुरी है. ये नया आदेश बुधवार से यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज गाड़ी चलाने वालों के लिए जानना जरुरी है. दरअसल बुधवार से 15 फरवरी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की गति सीमा 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है. ये गति सीमा बुधवार से पहले सौ किमी प्रति घंटे थी. अब अगले दो महीने यानि 15 फरवरी तक ये गति सीमा लागु रहेगी. ऐसा कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए किया गया है. ये आदेश यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने लागू किया है.
15 फरवरी तक रहेगा लागू
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इस नए आदेश के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. अब ठंड के मौसम में अगले महीनों में घना कोहरा पड़ता है. घने कोहरे को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानि यीडा ने ये कदम उठाया है. यीडा का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में ये कदम कारगर होगा.
देख लें ये आंकड़े
यीडा के महाप्रबंधक केके सिंह ने बताया है कि कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर फाग लाइट भी लगेगी. बता दें कि परिवाहन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2020 में 6,700 दुर्घटनाओं में 3,705 मौतें और 2019 में 8,031 सड़क दुर्घटनाओं में 4,177 मौतें हो चुकी हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में अनोखी योजना, टॉपर को मिलता है हवाई यात्रा का तोहफा
UP News: यूपी के इन शहरों में सस्ते में मिलेंगे फ्लैट, आवास विकास परिषद ने कीमतों में की भारी कटौती