Yamuna Expressway Speed Limit Barrier: यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर लगा स्पीड लिमिट बैरियर आज रात यानी 15 फरवरी से खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद हल्की गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. वहीं जितने भी भारी वाहन होंगे वह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले ठंड बढ़ने की वजह से और कोहरे को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार को कम कर दिया गया था.
15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक वाहनों की गति को कम किया गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर गाड़ियां पुरानी स्पीड लिमिट से चलेंगी. इससे पहले हल्के वाहन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और भारी वाहन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे थे. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोहरे के दौरान हादसे बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है, इसीलिए यमुना प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सलाह-मशविरा करके स्पीड लिमिट को कम कर दिया था.
पिछले 2 महीने में एक्सप्रेसवे पर हुए 32 हादसे
उन्होंने बताया कि स्पीड कम करने के आदेश 15 फरवरी की रात तक लागू थे, इसलिए फिलहाल अब वाहन पुरानी स्पीड से चल सकेंगे. आपको बता दें कि 15 दिसंबर यानी जब से यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को काम किया गया है. तब से लेकर अब तक कोई भी हादसा स्पीड से संबंधित नहीं रहा है. बीते 2 महीने में एक्सप्रेसवे पर 32 हादसे हुए हैं और इसमें 8 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-