Noida News:  यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों के लिए बुधवार रात से सफर महंगा हो जाएगा. जेपी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Authority) को दिया गया था, जिसे प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी है. हालांकि, दो पहिया वाहनों, थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रैक्टर से जुड़े टोल की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी.


इतनी बढ़ी दरें
जानकारी के मुताबिक अब कार से चलने वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा के लिए 415 रुपये की जगह 437 रुपये चुकाने होंगे. वहीं हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये और सिक्स एक्सल वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अत्यधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे.


ये भी पढ़ें- Twin Tower के मलबे से बनाई जा सकती है 10 किलोमीटर लंबी सड़क, जानिए मलबा निपटाने का क्या है प्लान


सड़क सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कंपनी ने एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं. कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की 19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया है.


यमुना एक्सप्रेस-वे पर 22 सुधार किए गए
सीईओ ने कहा साल 2018-19 के बाद टोल बढ़ने का प्रस्ताव आया था लेकिन 14 सितंबर 2021 को टोल दरें यथावत रखने का फैसला लिया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि आईआईटी दिल्ली के सड़क सुरक्षा ऑडिट में दिए गए सुझावों पर काम किया गया है. सड़क सुरक्षा के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर 22 सुधार किए गए हैं. जिन पर कंपनी ने 130.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा कि इसे आधार बनाते हुए नई दरें प्रस्तावित की गई थी.



ये भी पढ़ें-


Noida Crime News: नोएडा में 2 दिन से लापता बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप