UP News: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) का एक दर्दनाक वीडियो (Viral Video) सामने आया है. वीडियो में एक्सप्रेस-वे पर स्विफ्ट कार (Swift Car) से डेड बॉडी यानी शव को घसीटते हुए नजर आ रहा है. जबकि काफी दूर तक घसीटने के बाद भी ड्राइवर की नजर उस डेड बॉडी पर नहीं जा रही है. स्विफ्ट कार जब एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए रुकती है, तब उस गाड़ी में फंसे हुए शव का पता चलता है. 


यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक हादसे ने दिल्ली के कांझवाला कांड की याद दिला दी है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कार के नीचे फंसने के बाद शव काफी दूर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है. हालांकि जब कार टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए पहुंचती है तो तब सिक्योरिटी गार्ड की नजर उस कार पर पड़ती और उसके बाद गार्ड ने ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. जबकि ड्राइवर का दावा है कि उसे इस घटना के बारे में पता नहीं चला. 


UP Politics: कार हादसे में बाल-बाल बचे सपा सांसद एसटी हसन, उनकी पत्नी और निजी सहायक घायल


शव की नहीं हुई पहचान
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस ने कार को रुकवा कर शव को गाड़ी से निकाला. इसके बाद कार सवार से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. हालांकि पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने कहा कि उसे शव कैसे उसकी गाड़ी में फंस गया इसकी कोई जानकारी नहीं है. जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 


बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही दिल्ली का कांझवाला कांड चर्चा का विषय रहा था. तब कार सवार युवकों ने महिला को कई किमी तक घसीटा था. तब उसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया था. हालांकि इसके अलावा बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं.