बडकोट। यमुनोत्री धाम की यात्रा के कपाट बंद होने को अब महज 13 दिन का समय बचा है. अंतिम समय में मंदिर दर्शन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में खूब उत्सुकता दिख रही है. कुछ श्रद्धालु सात माह बाद पहली बार यमुना मां के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से व्यवसायी भी काफी खुश दिख रहे हैं.


दरअसल, चारधामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के मौके पर 16 नवम्बर को बंद होने हैं. ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मंदिर दर्शन को अंतिम समय में अनुमति मिली है. लिहाजा दो माह की यात्रा में इन दिनों अंतिम माह में श्रद्धालुओं का उत्साह भी खूब दिख रहा है.


मां यमुना के दर्शन करने के साथ-साथ यात्री पहाड़ी प्राकृतिक सौंदर्य का भी खूब आनन्द ले रहे हैं. जिसे देख कर श्रद्धालु अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच कर मां यमुना के दर्शन कर रहे हैं. अब तक कुल 6681 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं.


गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते कुछ राज्यों में मंदिरों में दर्शन की अनुमति नहीं है. लिहाजा कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो सात माह में पहली बार किसी मंदिर के रूप में यमुनोत्री धाम मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं.


बता दें कि 13 दिन बाद यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जायेंगे. ऐसे में इन दिनों आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह से यात्रा पर निर्भर रहने वाले होटल व्यवसायी भी खुश दिखाई दे रहे हैं. वे यात्रियों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः


बदरीनाथ धाम में अब तक 1 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानें- कब बंद होंगे कपाट


यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी