(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भूस्खलन की वजह से क्षतिगस्त हुआ था यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग, MLA केदार सिंह रावत ने किया निरीक्षण
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों की तेजी को लेकर विधायक केदार सिंह रावत ने SDM और PWD के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. केदार सिंह ने संबंधित विभागीय के अधिकारियों को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
देहरादून: यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने में अब महज एक माहीने का समय ही बाकी रह गया है. यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुगमता और सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. यमुनोत्री धाम पहुंचने में 6 किलोमीटर पैदल मार्ग का सफर करना होता है. जिसमे भंडेली गाड़ में पहाड़ी दरकने से बीते साल पैदल मार्ग और ऋषि गंगा पर बना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर यातायात बाधित हो गई थी.
विधायक केदार सिंह ने किया निरीक्षण
अब भंडेली गाड़ में इन दिनों बड़कोट PWD की तरफ से पैदल मार्ग का निर्माण और ऋषि गंगा पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आपदा प्रभावित क्षेत्र भंडेली गाड़ में हो रहे निर्माण कार्यों की तेजी को लेकर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने SDM और PWD के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक केदार सिंह ने संबंधित विभागीय के अधिकारियों को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि भंडेली गांड में बीते साल रॉक स्लाइडिंग के कारण जो पैदल मार्ग और पुल क्षतिग्रस्त हुआ था उसके लिए तत्काल आपदा मद से प्रदेश सरकार की तरफ से धनराशि मुहैया कराई गई है. अब इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है. पैदल मार्ग तैयार होने के बाद देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आवागमन सुगम हो सकेगा.
जारी है कार्य
वहीं, कार्यदायी संस्था PWD की मानें तो 25 अप्रैल तक मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाएगा. जिसमे पुल निर्माण का कार्य अब बाकी रह गया है, जबकि, पैदल मार्ग को सुरक्षित तरीके से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: