Uttarakhand Election: कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विधायक केदार सिंह रावत ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
Uttarakhand Elections: यमुनोत्री से बीजेपी के सिटिंग विधायक केदार सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि लगातार केदार सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की अटकले चल रही थीं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: यमुनोत्री से बीजेपी के सिटिंग विधायक केदार सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं किसी का पिछलग्गू नहीं हूं. पिछले चुनाव के समय बीजेपी में आने का खुद का निर्णय था और अभी भी बीजेपी का सिपाही हूं. बता दें कि लगातार केदार सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की अटकले चल रही थीं.
दरअसल, बीजेपी से मंत्री रहे हरक सिंह रावत के कांग्रेस पार्टी में जाने की कयासों से यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत भी हरक सिंह रावत के साथ कांग्रेस में जा सकते हैं. लेकिन केदार ने अब इसका खंडन करते हुए साफ कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और बीजेपी के ही टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
विधायक केदार सिंह रावत ने कही ये बात
विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पहले भी बाजेपी में जाने का स्वयं निर्णय लिया था और आज भी वह अपने स्वयं के निर्णय पर ही बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि यमुनोत्री विधानसभा में बीजेपी से जगवीर भंडारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान भी टिकट के दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान