'War' के रिलीज होते ही टाइगर-ऋतिक के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइज
आज कल बॉलीवुड में फिल्में रिलीज बाद में होती हैं, लेकिन फिल्म के सीक्वल की तैयारियां पहले ही हो जाती है। अब इसका एक उदाहरण हमारे सामने ही है, हाल ही में ऋतिक और टाइगर की मचअवेटिड फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई है और मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियों में लग गए है। वैसे भी टाइगर और ऋतिक की जोड़ी इतनी शानदार है कि, दर्शक उन्हें बार-बार देखने की चाहत रखते हैं।
!['War' के रिलीज होते ही टाइगर-ऋतिक के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइज Yash Raj Films planning a SEQUEL to the Tiger shroff and Hrithik Roshan starrer film War 'War' के रिलीज होते ही टाइगर-ऋतिक के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइज](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/03114555/war-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के दो लाजवाब एक्टर और डांसर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' कल यानि 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। ऋतिक-टाइगर की इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग तो की ही है, साथ ही इस फिल्म में दर्शक टाइगर और ऋतिक की जुगलबंदी को खूब पसंद कर रहे हैं। लोगो की इसी बढ़ती डिमांड के चलते फिल्म के मेकर्स 'वॉर' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
खबरों की माने तो फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसका सीक्वल बनाने की ठान ली है और इस फिल्म में भी दर्शकों को एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं कि 'वॉर' का सीक्वल बन सकता है।
यह भी पढ़ेंः
रणबीर कपूर को छोड़, दीपिका ने इस फिल्म में चुना अजय देवगन कोफिल्म के मेकर्स इसका सीक्वल बनाने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। दर्शक टाइगर और ऋतिक की धमाकेदार जोड़ी को बार-बार पर्दे पर देखना चाहते हैं, और फिल्म के प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा, दर्शकों की इस ख्वाहिश को पूरा करने की सोच रहे हैं। इस जोड़ी को लेकर खुद आदित्य चोपड़ा भी काफी एक्साइटेड है, क्योंकि उन्हें लगता है कि, टाइगर और ऋतिक एक ऐसी जोड़ी है, जिसे दर्शक बार-बार देखना पसंद करेंगे।
फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर के अलावा खुद ऋतिक और टाइगर भी इस बारे में बता चुके हैं कि अगर उनकी ये फिल्म 'वॉर' ऑडिएंस को पसंद आई तो इसका सीक्वल जरूर बनेगा।
यह भी पढ़ेंः
'Kapil Sharma Show' में खेला गया 'Kaun Banega Crorepati', कपिल ने दिया दो करोड़ का सही जवाब !!ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)