एक्सप्लोरर
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान पर आया यशपाल आर्य का बयान, नाराज नेताओं को लेकर कही बड़ी बात
Uttarakhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस में नाराजगी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के अंदर कोई नाराजगी नहीं है. अगर कुछ ऐसा है तो उनसे बातचीत की जा रही है.
![Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान पर आया यशपाल आर्य का बयान, नाराज नेताओं को लेकर कही बड़ी बात Yashpal Arya gave statement on ruckus in Uttarakhand Congress ann Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान पर आया यशपाल आर्य का बयान, नाराज नेताओं को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/8b1b35bf746a09449a141c7e7c3a2541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यशपाल आर्य
Uttarakhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस में पिछले दिनों हुए बदलाव के बाद से ही पार्टी के भीतर नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि पार्टी में कुमाऊं मंडल को तरजीह दिए जाने के बाद से गढ़वाल रीजन के नेताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है. अगर कोई नाराज है भी तो उनसे बातचीत हो रही है और जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा.
कांग्रेस में नाराजगी पर बोले यशपाल आर्य
यशपाल आर्य ने साफ कहा कि कांग्रेस में नाराजगी वाली कोई बात नहीं है. पार्टी का कोई विधायक नाराज नहीं है. सभी विधायकों से लगातार मेरी बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ विधायकों में किसी बात को लेकर नाराजगी हो लेकिन उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेता प्रमुख नहीं होता, पार्टी प्रमुख होती है इसलिए सभी को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उसका निर्वहन बखूबी करूंगा.
बीजेपी पर कसा ये कटाक्ष
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं लेकिन पार्टी के अंदर अपनी बात रखने के कई मंच हैं. सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि जो विधायक बीजेपी में जाने की बात कह रहे हैं उन्हें ये सोच लेना चाहिए कि जिस पार्टी में सम्मान ही नहीं होता वहां जाकर क्या करेंगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)