Uttarakhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस में पिछले दिनों हुए बदलाव के बाद से ही पार्टी के भीतर नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि पार्टी में कुमाऊं मंडल को तरजीह दिए जाने के बाद से गढ़वाल रीजन के नेताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है. अगर कोई नाराज है भी तो उनसे बातचीत हो रही है और जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा.
कांग्रेस में नाराजगी पर बोले यशपाल आर्य
यशपाल आर्य ने साफ कहा कि कांग्रेस में नाराजगी वाली कोई बात नहीं है. पार्टी का कोई विधायक नाराज नहीं है. सभी विधायकों से लगातार मेरी बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ विधायकों में किसी बात को लेकर नाराजगी हो लेकिन उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेता प्रमुख नहीं होता, पार्टी प्रमुख होती है इसलिए सभी को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उसका निर्वहन बखूबी करूंगा.
बीजेपी पर कसा ये कटाक्ष
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं लेकिन पार्टी के अंदर अपनी बात रखने के कई मंच हैं. सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि जो विधायक बीजेपी में जाने की बात कह रहे हैं उन्हें ये सोच लेना चाहिए कि जिस पार्टी में सम्मान ही नहीं होता वहां जाकर क्या करेंगे.
ये भी पढ़ें-