Yashpal Arya On Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई राज्यों में युवा सड़कों पर संग्राम कर रहे हैं. कई जगहों से हिंसक तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. इस योजना के विरोध में तमाम विपक्षी दलों के बयान भी सामने आए हैं. इसी बीच उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अब अग्निपथ स्कीम को लेकर विवादित बयान दिया है. यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार इस योजना के जरिये सेना में अपना आधिपत्य बरकरार करना चाहती हैं. इसीलिए इसे लाया गया है. 


 यशपाल आर्या का केन्द्र पर आरोप


कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी इसके जरिए अपने लोगों को भर्ती करना चाहती है. उन्होंने आरएसएस का नाम लेते हुए कहा कि आज सरकार से लेकर हर कार्य आरएसएस के लोग कर रहे हैं. लिहाजा इस भर्ती योजना में आरएसएस के लोगों को ही भर्ती करके आगे बढ़ाया जाएगा. चार सालों के बाद जिन 25 प्रतिशत लोगों की सर्विस आगे बढ़नी है उनमें भी आरएसएस के लोग होंगे.


अग्निपथ स्कीम को लेकर कही ये बात 


यशपाल आर्य ने अपने इस बयान को लेकर कहा कि ये मेरा बयान है लेकिन पार्टी भी इस पर विचार करेगी. पूरी कांग्रेस पार्टी इस योजना का विरोध करती हैं और जब तक ये योजना वापस नहीं हो जाती हमारा आंदोलन व प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने तमाम युवाओं से अपील भी कि वो हिंसक रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से इसके विरोध में प्रदर्शन करें. 


Rampur By Election: मुगलों पर आजम खान ने कहा- ताजमहल की जगह यूनिवर्सिटी बनाते तो होती मुल्क की तरक्की


युवाओं को कई विपक्षी दलों का समर्थन


देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच भारतीय वायु सेना ने भी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है लेकिन आंदोलन अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा. वहीं कांग्रेस, रालोद, सपा व बसपा समेत देश के कई दलों ने इस योजना का विरोध करते हुए युवाओं को अपना समर्थन दिया हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बड़ा हमला, कहा- 'आजम खान का दिमाग खराब हो गया है, इलाज कराएं'