Prayagraj News: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद भी प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गए हैं. महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने आज महाकुंभ में लगने जा रहे अपने शिविर का भूमि पूजन किया. इससे पहले उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होकर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की.


उन्होंने जस्टिस शेखर यादव को न सिर्फ आशीर्वाद दिया, बल्कि उनके बयान पर सहमति जताते हुए इसका खुलकर समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि जस्टिस शेखर यादव ने एक निष्पक्ष और बेबाक न्यायाधीश की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपनी यह बेबाकी आगे भी जारी रखनी चाहिए. हालांकि उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर अपनी असहमति भी जताई.


अपनी शिविर के भूमि पूजन के बाद महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने ABP न्यूज़ से की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जस्टिस शेखर यादव ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उनके मुताबिक न्यायाधीश को हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक होना चाहिए. उसमें सच बोलने और सही फैसला देने का साहस होना चाहिए. 


स्वामी यति नरसिंहानंद ने कहा कि जस्टिस शेखर यादव ने यह काम करके अनूठी मिसाल पेश की है. मैंने उनके घर जाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है और साथ ही उन्हें यह संदेश भी दिया है कि सच बोलने से उन्हें कतई पीछे नहीं हटना चाहिए. उनके मुताबिक सच बोलने वाले को हमेशा ही घेरा जाता है. उसकी राह में रोड़े अटकाए जाते हैं. जस्टिस शेखर यादव के साथ भी यही हो रहा है.


मोहन भागवत के बयान पर जताई असहमति


महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को लेकर असहमति जताई है, जिसमें उन्होंने मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजे जाने को गलत बताया था. स्वामी यति नरसिंहानंद का कहना है कि इतिहास गवाह है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने तमाम मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिद का निर्माण कराया था. यह देश के मुसलमानो की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी जगहो को खुद ही छोड़ दें, क्योंकि ऐसी जगहों पर उनकी नमाज या इबादत कबूल नहीं होती है. ऐसी जगहों पर अपने मंदिर खोजना कतई गलत नहीं होता है.


महाकुंभ में कई दिनों तक रहेंगे यति नरसिंहानंद


यति नरसिंहानंद का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ में वह कई दिनों तक रहेंगे. यहां से धर्म और आध्यात्म का संदेश देंगे. सनातन धर्मियों को एकजुट रहने की नसीहत देंगे, लेकिन अगर कोई भी सनातन धर्म पर हमला करने, उसका अपमान करने और उसे कमजोर करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ मुखर होकर जोरदार आवाज उठाने से भी कतई पीछे नहीं हटेंगे.


'मम्मी पापा मुझे माफ करना...', धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम