Yati Narsinghanand Saraswati News: महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुनवाई चीफ जस्टिस कोर्ट में दोपहर के वक्त होगी. यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने, उनके आपत्तिजनक बयानों को सोशल मीडिया से हटवाए जाने और भविष्य में भड़काऊ बयानबाजी नहीं करने के लिए पाबंद किए जाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है. 


यह जनहित याचिका हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र नाम की संस्था के सचिव मोहम्मद यूसुफ की तरफ से दाखिल की गई है. महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने दशहरे के त्यौहार से पहले इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हिरासत में भी लिया था. यूपी समेत देश में तमाम जगहों पर प्रदर्शन भी हुए थे.


योगी सरकार को बदनाम करने के लिए करते हैं बयानबाजी 


जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद यूपी में समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने के लिए जान बूझकर लगातार भड़काऊ बयानबाजी करते हैं. वह योगी सरकार को पूरे समाज के बजाय सिर्फ एक धर्म विशेष तक सीमित रखना चाहते हैं. उनके द्वारा लगातार की जाने वाली आपत्तिजनक बयानबाजियों से सरकार की बदनामी होती है. ऐसा करने के पीछे उनका कोई निजी एजेंडा हो सकता है या फिर वह कुछ दूसरे लोगों के साथ सरकार विरोधी साजिश में शामिल हो सकते हैं. 


वकील मोहम्मद आरिफ और सहर नकवी कोर्ट में दलीलें पेश करेंगी
  
जनहित याचिका में यति नरसिंहानंद के बयानों की सीरीज की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की गई है. याचिकाकर्ता की तरफ से उनके वकील मोहम्मद आरिफ और सहर नकवी कोर्ट में दलीलें पेश करेंगी. हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले याचिकाकर्ता मोहम्मद यूसुफ और उनके दोनों वकील मंगलवार को मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने सरकार से भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हाईकोर्ट में आज मामले की सुनवाई
चीफ जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस विकास बुधवार की डिवीजन बेंच में होगी. 


यूपी की इस सीट पर ओवैसी ने चला बड़ा दांव, उपचुनाव में अखिलेश यादव की बढ़ने वाली है टेंशन?