Agra: यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ आगरा में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान विरोध
UP News: पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर महंत यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा दिए गए बयान के बाद देशभर में विरोध जारी है. आगरा मुस्लिम समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग.
Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश भर में प्रदर्शन देखे जा रहे है, कई जगह पर उग्र प्रदर्शन भी हुए है. आगरा में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में जिलामुख्यालय पहुंचे और नारबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने महंत यति नरसिंहानंद महाराज पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत सौंपी. इस दौरान जिलामुख्यालय पर बड़ी संख्या पुलिस व पीएसी बल तैनात को तैनात किया गया.
गौरतलब है कि यति नरसिंहानंद महाराज ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से मुस्लिम समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को आगरा के जिलामुख्यालय पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे जिसमे महिलाएं भी शामिल थी. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के बैनर तले मुस्लिम समाज लोग हाथो में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे, पैगंबर मोहम्मद कर दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त कर रहे है. प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाओं के हाथो विरोध की तख्तियां नजर आ रही थी.
पुलिस व पीएसी बल रहा तैनात
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के पूर्व निर्धारित विरोध को देखते हुए जिलामुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया, जिलामुख्यालय के अंदर बड़ी संख्या पुलिस व पीएसी बल को तैनात किया गया. जिलामुख्यालय में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोकने का प्रयास पर अधिक संख्या होने के चलते प्रदर्शनकारी जिलामुख्यालय में प्रवेश कर गए. डीसीपी सिटी सूरज राय ने प्रदर्शनकारियो को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर ने प्रदर्शन के दौरान लोगो को संबोधित किया. नदीम नूर ने कहा कि मुस्लिम समाज कानून को मानने वाला समाज है, इस तरह के बयान देकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के बैनर तले जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमे मुस्लिम समाज की महिलाए और स्कूल की छात्राएं भी शामिल थी.
इस तरह के बयान नहीं होंगे बर्दाश
यति नरसिंहानंद महाराज के बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा कि हम कानून को मानने है, देश के संविधान को मानने है. आज भी हम संविधान को साथ लेकर आए है, मुस्लिम समाज शांति प्रिय समाज है पर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नही किया जाएगा.
मुस्लिम समाज की मांग है कि बयान देने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि कोई और भविष्य में इस तरह की गलती न करे. मुस्लिम समाज में इस तरह के बयान को लेकर आक्रोश है, हम पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. बयान देने वाले की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं: जगतगुरु रामभद्राचार्य को मिली बड़ी राहत, SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किए जाने की मांग खारिज