Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: मुरादाबाद में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए बयान से आक्रोशित लोगो ने सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ़्तारी की मांग की है. सपा विधायक ने सर्व धर्म बैठक बुलाकर यति नरसिन्हानंद की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मुरादाबाद की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ नारे लगाते हुए शहर में कोहिनूर तिराहे से मुगलपुरा में शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद के घर तक जुलूस निकाला. मुरादाबाद में हुए प्रदर्शन से पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं. मुस्लिम बाहुल्य और घनी आबादी वाले एरिया में पुलिस ने मूवमेंट बढ़ाया है सादा कपड़ों में भी इन इलाकों में फोर्स को तैनात किया गया है.
यति नरसिंहानंद के खिलाफ की नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों की मांग है की पैगम्बर ए इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक टिप्णी करने वाले महंत यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मुरादाबाद में सैकड़ों की भीड़ कोहिनूर तिराहा से नारे लगाते हुए शहर की सड़कों पर निकली और देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवा कोहिनूर तिराहे पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद इन्होंने यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
धार्मिक नारे लगाते हुए ये भीड़ शहर जुलूस की शक्ल में शहर इमाम के घर तक पहुंची. भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि उन्हें इस मामले में शहर इमाम से ये पूछना है कि आखिर वो इस मामले में चुप क्यों हैं? यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुछ बोलते क्यों नहीं? इमाम ने कहा-सड़कों पर मुस्लिम न उतरे.
मुस्लिस समुदाय के लोगों से सड़कों पर न उतरने की अपील
नायब शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद फहद ने कहा कि इमाम साहब और हमने एसपी सिटी और दूसरे अधिकारियों से बात करके कहा है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद गिरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. हमने उनसे अपनी बात को शासन तक पहुंचाने के लिए कहा है. हम मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहना चाहते हैं कि वो सड़कों पर न उतरें और किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन न करें. प्रशासन से बात हो गई है और हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है.
सपा विधायक के यहां हुई बैठक
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँच कर नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और नरसिंहानंद की गिरफ़्तारी की मांग की. भीड़ में शामिल लोगों का कहना है कि अगर महंत यति की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतर जाएंगे और बड़ा जन आन्दोलन करेंगे. बिलारी के सपा विधायक मो. फहीम इरफ़ान के यहाँ हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो की एक मीटिंग हुई जिसमे यह फैसला लिया है की महंत यति नरसिन्हानंद जैसे लोगो की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.
गंगा-जमुनी तहजीब का है देश- सपा विधायक मो. फहीम इरफ़ान
विधायक मो. फहीम इरफ़ान ने कहा कि, सभी लोगो ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है और इस तरह का कोई भी व्यक्ति जो मुस्लिम या हिन्दू धर्म के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्णी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जनि चाहिए, ऐसे लोगों की समाज में कोई जरूरत नहीं है किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है यहाँ हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर रहते हैं यति नरसिन्हानंद को तुरंत गिरफ्तार किया जाये.
ये भी पढे़ं: महाकुंभ की तैयारियों को जल-थल और नभ से परखेंगे सीएम योगी, संत-महात्माओं से मांगेंगे सुझाव