यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से RSS भी नाराज, योगी सरकार से की कार्रवाई की मांग
UP News: आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मज़ाहिर खान ने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद का संघ या भाजपा से कोई रिश्ता नहीं है. उनका बयान देश को तोड़ने वाले और अराजकता फैलाने वाला है.
Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर पश्चिमी यूपी में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. योगी सरकार ने पश्चिमी यूपी में हाईअलर्ट भी जारी कर दिया है. अभी तक विपक्ष के नेता और मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे थे लेकिन अब आरएसएस ने भी डासना के महंत यति नरसिंहानंद के बयान को देश को तोड़ने वाले बताते हुए योगी सरकार से इस पर कार्रवाई करने की मांग कर दी है.
आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मज़ाहिर खान ने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद का संघ या भाजपा से कोई रिश्ता नहीं है. उनका बयान देश को तोड़ने वाले और अराजकता फैलाने वाला है. वह हमेशा विवादों में रह कर सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं. उनके इस बयान से न कोई हिन्दू खुश है और न ही कोई मुस्लिम खुश है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारी जो बैठक हुई है उसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने महंत यति के बयान की निंदा करते हुए हम सबको निर्देश दिए हैं कि इसका विरोध करें. साथ ही हर जनपद में महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ़ पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज कराये.
यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी तक होगा आंदोलन
कहा कि, हम लोग महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी तक आंदोलन करेंगे. अगर सरकार ने कोई कड़ा कदम इनके ख़िलाफ़ नहीं उठाया तो हम इनके ख़िलाफ़ एक बड़ा जन आंदोलन भी करेंगे. हम मुसलमानों से कहना चाहेंगे कि बहुत संयम से काम लें सरकार अपना काम कर रही है. महंत यति को उनके बयान के लिए सजा मिलनी चाहिये. हम योगी सरकार पर पूरा दबाव बना रहे हैं. हर जनपद में मुकदमे दर्ज होने और महंत यति नरसिंहानंद को सजा मिलेगी.
ये भी पढे़ं: मेरठ: बिल्डर के घर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, पुताई वाला निकला घर का 'भेदी', फोन कर बुलाए साथी