'जहां इस्लाम फैला वहीं मंदिर मठ तोड़े गए', यति नरसिंहानंद ने बांग्लादेश पर दिया बयान
UP News: यति नरसिंहानंद ने कहा कि, "जहां इस्लाम फैला वहीं मंदिर मठ तोड़े गए, संभल में पुलिस वालों पर पत्थर फेंकेंगे तो फूल बरसाए क्या? बांग्लादेश हिंसा पर बयान दिया है.
Yati Narsinghanand Speech: यति नरसिंहानंद का विवादित बयान सामने आया है. यति नरसिंहानंद ने कहा, "संभल छोड़िए दुनिया में जो भी बड़ी मस्जिद है उसे खोद लो मंदिर निकलेगा, मोहम्मद के समय में काबा में पहली मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बनी, अरब में जगह की कोई कमी नहीं, मोहम्मद के बाप दादा जिस मंदिर में पूजा करते थे, सबसे पहले मोहम्मद ने उस मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद बनवाई."
यति नरसिंहानंद ने कहा कि, "जहां इस्लाम फैला वहीं मंदिर मठ तोड़े गए, संभल में पुलिस वालों पर पत्थर फेंकेंगे तो फूल बरसाए क्या, सीओ अनुज चौधरी ने सही कहा कि मारने के लिए नहीं भरते, विपक्षी आतंकवाद को बढ़ावा देने ही तो संभल जाना चाहते हैं, शांति की अपील करने जाओ."
बांग्लादेश के हालातों पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्व यति नरसिंहानंद ने कहा कि, जनता पीएम मोदी पर दबाव बनाएं वो बांग्लादेश में सेना भेजें, बांग्लादेश का विभाजन करके हिंदुओं के लिए अलग देश बनाएं. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए एक-एक देश बने, इसके लिए हमें पीएम पर दबाव बनाना होगा. मोहम्मद यूनस राक्षस है खुलेआम हिंदुओं का कत्ल करा रहा है, हिंदुओं की बात नहीं सुनेगा कितने भी प्रदर्शन कर लो, सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, हिंदुओं के बड़े हत्याकांड पर यूएनओ खामोश रहता है.
"आज का बांग्लादेश दस साल बाद होगा भारत"
यूएनओ को उखाड़कर फेंक देना चाहिए, सीरिया की घटना पर बोले मुस्लिम देशों में यही होता है, सीरिया में इसाइयों का कत्ल हो रहा है, मुसलमान भारत में अल्पसंख्यक नहीं दूसरे नंबर की मेजोरिटी है, मुसलमान जिस तरीके से बच्चे पैदा कर रहे हैं ये मानवता के लिए खतरा है, हिंदुओं के लिए भारत आखिरी शरण स्थली है. आज का बांग्लादेश 10 साल बाद का भारत होगा.
संभल में पाकिस्तान के कारतूस मिलने पर कहा, संभल जाने की जरूरत नहीं मेरठ में ढूंढ लो, मेरठ और डासना में ढूंढ लो पाकिस्तानी, रूस और अमेरिका, अफगानिस्तान का असलाह, मस्जिदों में जितना चाहो असलाह ढूंढ लो, लगवाओ रेड मुस्लिम बाहुल्य कालोनियों में, 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान बनेगा, ऐसा हुआ तो 20 साल में 40 प्रतिशत हिंदू मर्दों का कत्ल होगा. 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन करेंगे. हरिद्वार में 19 से 21 दिसंबर तक होने जा रही विश्व धर्म संसद में आमंत्रण देने मेरठ पहुंचे थे. महामंडलेश्व यति नरसिंहानंद ने कहा, इस्लाम के जिहाद से कैसे बचे, डेढ़ साल की बच्ची से 25 जेहादी बलात्कार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 2027 में चुनाव के लिए यूपी में कैसी होगी BJP की टीम, किसे मिली जगह? जानें क्या है प्लान