बस कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने वाला है। वहीं बॉलीवुड में कौन सी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। आपको बता दें कि साल 2020 किक्रेट की फिल्मों के नाम होने वाला है। बीते कुछ सालों को देखते हुए लगता है कि दर्शकों को क्रिकेट पर आधारित फिल्में कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही हैं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किक्रेट पर बेस्ड है और अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं।
साल 2020 में इस लिस्ट में जिस फिल्म का नाम सबसे पहले आ रहा है वो है डायरेक्टर कबीर खान की मचअवेटिड फिल्म '83' जिसकी कहानी 1983 के वर्ल्ड कप पर बेस्ड है। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में और दीपिका उनकी पत्नी रोमी (Romi Bhatia) का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इस सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर, क्या आप पहचान सकते हैं कौन है ये?
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के कबीर सिंह (Kabir Singh) यानि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' (Jersey) का नाम शामिल है। ये एक तेलगु फिल्म की रीमेक है जिसमें मशहूर एक्टर नानी (Nani) ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो उम्र की फिक्र किए बगैर सभी परेशानियों का सामना करता है और अपने करियर को दोबारा बनाता है।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदार
हमारी महिला किक्रेटर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों फिल्मों के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) पर एक बायोपिक बनने जा रही है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल निभाएंगी। इसके अलावा हाल ही में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ पर एक और फिल्म बनाने का ऐलान हो चुका है, जिसका नाम 'गॉड ऑफ क्रिकेट' (God Of Cricket) होगा।