Bollywood में साल 2019 में कई नए सितारों ने एंट्री की साथ ही कुछ स्टार किड्स ने भी बॉलीवुड में अपना कदम रखा। ये ही नही कई न्यू कमर की पहली फिल्म हिट हुई को किसी की पहली फिल्म फ्लॉप रही...
अनन्या पांडे
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का। जी हां, अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत की। आपको बता दें, ये फिल्म साल 2019 में 10 मई को रिलीज हुई थी। अनन्या की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था और डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा ने किसा था।
तारा सुतारिया
अब बारी आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं उनकी भी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' थी। इस बात से तो आप अंदाजा लगा सकते है की तारा और अनन्या की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नही पाई। पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद दोनों के पास बहुत से ऑफर हैं।
जहीर इकबाज
बॉलीवुड के स्टार जहीर इकबाल को सलमान खान ने फिल्म 'नोटबुक' से लॉन्च किया। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई थी। ये जहीर इकबाल की पहली फिल्म थी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
प्रनूतन बहल
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने भी फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में प्रनूतन, जहीर की हीरोइन बनी थीं। प्रनूतन के लिए भी उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई ।
करन देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करन ने साल 2019 में डेब्यू किया था। करन की फिल्म का नाम है 'पल-पल दिल के पास'। इस फिल्म को खुद सनी देओल ने अपने बेटे के लिए निर्देशित की थी। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ।
सहर बांबा
फिल्म 'पल-पल दिल के पास' में करन के आपोजिट सहर बांबा थे। सनी बेटे को किसी नई हीरोइन के साथ ही लॉन्च करना चाहते थे। ये फिल्म 60 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन 10 करोड़ की कमाई ही कर पाई। यानि की एक बात साफ है ये फिल्म बॉक्सफिस पर कछ खास कमाल नही कर पाई।
अभिमन्यु दसानी
'मैंने प्यार किया' की हीरोइन भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु ने भी इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया। अभिमन्यु की फिल्म का नाम है 'मर्द को दर्द नहीं होता'। ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप रही ।
वरदान पुरी
अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी ने इस साल फिल्म 'ये साली आशिकी' से डेब्यू किया। ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को चिराग रूपरेल ने निर्देशित किया है।