अब 2021 जाने वाला है और 2022 आने वाला है. यह समय है 2021 का लेखा-जोखा करने का. यह जानने का कि इस जाते हुए साल में क्या-क्या हुआ और क्या-क्या ऐसा हुआ जो हमेशा याद रहेगा. तो आइए हम बात करते हैं नेताओं और उनके बयानों की. नेता अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. आइए हम नजर डालते हैं 2021 में उत्तर प्रदेश के नेताओं की ओर से दिए गए 10 विवादित बयानों पर.
टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया काला
नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से अधिक समय तक आंदोलनरत रहे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत नेता बनकर उभरे. राकेश टिकैत 13 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में थे. वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए काला बता दिया. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए काले हैं तो नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए काला है.
अखिलेश ने योगी को बताया 'चिलमजीवी'
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजकल अपने विजय रथ पर सवार हैं. वह उत्तर प्रदेश की सत्ता पर फिर काबिज होने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. विजय रथ से जालौन पहुंचे अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिलमजीवी बता दिया. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में क्या चल रहा है, उन्हें नहीं पता है वो तो चिलम पी रहे हैं, वह तो चिलमजीवी हैं.
बीजेपी विधायक की मायावती पर अभद्र टिप्पणी
बलिया की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह भी अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस साल उन्होंने मायावती पर ही अभद्र टिप्पणी कर दी. उन्होंने मायावती को पैसे के पीछे भागने वाली नेता बता दिया. इस पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए बीजेपी विधायक के खिलाफ बलिया नगर कोतवाली में तहरीर दी थी.
बीजेपी सांसद ने राहुल-प्रियंका-अखिलेश पर दिया विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल भी अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाए. विपक्षी नेताओं को घेरते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को राजनीतिक गिद्ध तक बता दिया. बीजेपी सांसद ने लखीमपुर खीरी की घटना पर भदोही में बयान दिया. उन्होंने राहुल, प्रियंका और अखिलेश के लिए कहा, ''जैसे गिद्धों को मांस नजर आता है, वैसे ही इन्हें जहां वोट दिखता है, वहां राजनीतिक गिद्ध की तरह पहुंच जाते हैं. हालांकि, इन्हें इसके बावजूद वोट नहीं मिलेगा.''
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के ओबीसी नेताओं पर साधा निशाना
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी अपने देशज अंदाज और बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस साल मऊ में आयोजित जनसभा में राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़ी जाति के नेता हैं, वे मोदी-योगी का जूता साफ करते हैं. एक और बयान में राजभर ने कहा कि जितना भारतीय जनता पार्टी दो महीने में खर्चा करती है, उतना एक महीने में हमारे बिरादर खाली दारू पी जाते हैं.
लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से वो आवारगी करेंगी'
नरेंद्र मोदी सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव किया है. सरकार के इस कदम का विपक्ष के कुछ दल विरोध कर रहे हैं. इसमें सपा भी शामिल है. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क इसका विरोध करते हुए काफी आगे निकल गए. बर्क ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वो और ज्यादा आवारगी करेंगी.
मदरसों को बताया आतंकी अड्डा
योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री रघुराज प्रताप सिंह भी अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि मदरसे आतंकियों के ठिकाने हैं. वहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता है. उन्होंने कहा कि मदरसों से बाहर आने वाला व्यक्ति आतंकवादी बन जाता है. उनकी सोच आतंक की होती है. उन्होंने कहा कि भगवान मुझे मौका दे तो वह पूरे देश के मदरसों को बंद करा देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में चल रहे मदरसों को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के चेहरे को रौंदना है और सांप को खत्म करना है तो जैसे सांप के फन को कुचला जाता है, वैसे ही हम आतंकवाद को कुचल देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया लूट की मशीन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कुशीनगर में कहा, ''संत हैं महंत हैं गेरुआ वस्त्र पहनते हैं. लेकिन झूठ बोलने के सिवा इन्हें कुछ नहीं आता है. भ्रष्टाचार अपहरण लूट बलात्कार में यूपी नंबर वन है. सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है केवल अपना जेब भरने में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लूट की मशीन हैं योगी आदित्यनाथ.
बीजेपी नेता ने किसान नेताओं को बताया खालिस्तानी गुंडा
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने किसान आंदोलन के दौरान हुई 700 किसानों की मौत के लिए भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सम्पत्ति जब्त करने की मांग की है. राजभर ने कहा कि तीनों नए कृषि कानून वापस होने से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान और चंद 'खालिस्तानी गुंडों' को लाभ हुआ है.
बसपा नेता ने बीजेपी को बताया दंगाई पार्टी
बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार को डरावनी, अत्याचारी, किसानों और नौजवानों का खून पीने वाली सरकार बताया. बसपा प्रभारी ने कहा कि मुसलमानों का हमदर्द होने का दावा करने वाली सपा गुंडई पार्टी है और हिंदुओं का हमदर्द होने का दावा करने वाली बीजेपी दंगाई पार्टी है.