Year Ender 2023: आकाश आनंद के लिए खास रहा ये साल, शादी के बाद मिली उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी
Year Ender 2023: बसपा नेता आकाश आनंद के लिए ये साल बेहद खास रहा. साल की शुरुआत में उन्होंने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया तो वहीं साल के अंत तक उन्हें पार्टी के उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी दी गई.
![Year Ender 2023: आकाश आनंद के लिए खास रहा ये साल, शादी के बाद मिली उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी Year Ender 2023 Akash Anand got the responsibility of successor of mayawati in bsp after marriage Year Ender 2023: आकाश आनंद के लिए खास रहा ये साल, शादी के बाद मिली उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/e0441d1129d871e8ebba428aa62003cf1703222419040275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year Ender 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) के लिए ये साल बेहद खास रहा है. बसपा में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले आकाश आनंद न सिर्फ पार्टी में अपनी अहम जगह बनाने में कामयाब हुए हैं बल्कि सियासत में भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. ये साल तो उनके लिए और भी ज्यादा खास रहा. साल के शुरुआत में उन्होंने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया और साल के खत्म होने से पहले बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
आकाश आनंद पहली बार साल 2017 में मायावती के सहारनपुर दौरे के दौरान नज़र आए थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया. आकाश बसपा सुप्रीमो मायावती के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे समय में जब मायावती के पास भरोसेमंद नेताओं की कमी है, आकाश इस खाली जगह को भरा है. वो पार्टी के संगठन से लेकर तमाम अहम ज़िम्मेदारियां निभा रहे हैं. बसपा सुप्रीमो को सोशल मीडिया पर एक्टिव करने के पीछे भी उनकी ही अहम भूमिका रही है.
आकाश आनंद के लिए खास रहा साल
बसपा नेता आकाश आनंद के लिए ये साल बेहद खास रहा. साल की शुरुआत में मार्च महीने में उन्होंने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया. आकाश आनंद की शादी बसपा नेता डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई. प्रज्ञा भी पेशे से एक डॉक्टर हैं. उनके पिता मायावती के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं. आकाश की शादी गुरुग्राम के एंबिएंस डॉट रिसॉर्ट्स में हुई थी, इस समारोह पांच हजार मेहमानों को बुलाया गया था.
इस साल आकाश आनंद की ज़िंदगी में दूसरा अहम पड़ा उस वक़्त आया जब पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की. बसपा का उत्तराधिकारी बनने के बाद उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. उन्हें ऐसे समय में पार्टी की ज़िम्मेदारी मिली है जब पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. बसपा के सामने दिनों अपना अस्तित्व बचाने की चुनौती है. ऐसे में पार्टी को एक बार फिर से खड़ा करना आकाश के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)