Year Ender 2023: साल 2023 खत्म हो रहा है और नया साल 2024 दस्तक दे रहा है. इस बीच राजनीतिक पार्टी और उनके नेताओं के लिए आगामी साल कई मायनों में बेहद खास है. एबीपी लाइव के  नया साल नया संकल्प के माध्यम से देश के चर्चित नेताओं व नामचीन हस्तियों ने अपने नए संकल्पों के बारे में चर्चा की.  इसी कड़ी में छात्र संघ राजनीति से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का सफर तय करने वाले अनिल राजभर ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की है.

 

अनिल राजभर ने कहा, मेरा बेहद सामान्य परिवार में जन्म हुआ और छात्र संघ राजनीति से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. शुरू से ही मन में अपने समाज और भारत के लिए कुछ करने की इच्छा थी और इसके पीछे माता-पिता का आशीर्वाद रहा, लेकिन सबसे बड़ा मार्गदर्शन और प्रेरणा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, जिसने एक सामान्य से व्यक्ति पर भरोसा जताते हुए उसे भारतीय राजनीति में एक दायित्व सौंपा हैं . पीएम के मार्गदर्शन और सीएम योगी के दिशा निर्देश पर हम प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और हित से जुड़े कार्य करने के लिए आज तत्पर हैं. मेरा पूरा जीवन इनके लिए समर्पित रहेगा. 

 

नए साल पर लिया ये संकल्प

नए साल 2024 में नए संकल्प को लेकर राजभर ने कहा कि, अंग्रेजी नव वर्ष निश्चित तौर पर सभी के लिए एक नई ऊर्जा के संचार की तरह होता है और आगामी 2024 भी नए संकल्पों वाला है. हमारे प्रेरणा स्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करना ही हमारा संकल्प है जिसमें उन्होंने भारत को विकसित बनाना और आत्मनिर्भर बनाना तय किया है. हम भी यह मानते हैं कि भारत को दुनिया के समक्ष पूरी तरह विकसित बना देना और आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है.

 

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

अनिल राजभर ने विरोधी दलों के गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए कहा, हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, हमारे लिए सभी चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं. हम अपने विकास नीतियों और योजनाओं के आधार पर 400 से अधिक सीट आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं. विपक्ष अपनी तैयारी में लगा रहे, पिछले दिनों हमने देखा कि उनकी तैयारी के आधार पर ही तीन राज्यों में हमें शानदार जीत मिली. उत्तर प्रदेश में कोई क्षेत्रीय दल हो या फिर राष्ट्रीय पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल ही  सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.