Yogi Adityanath Big Announcement: साल 2023 खत्म होने जा रहा है. नया साल दस्तक दे रहा है और नए साल में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हैं. यूपी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, जिससे 2024 की राह आसान हो गई है. फिर चाहे वो महिलाओं के लिए मुफ्त सिलेंडर की बात हो या फिर किसानों के लिए फ्री बिजली. योगी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों के बीच पार्टी की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है. 


योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार जो बजट पेश किया था, उससे ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी. इस बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं को साधने के लिए कई तरह की योजनाओं को एलान किया गया, ताकि पार्टी की पकड़ लोगों पर मजबूत रहे और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. आईए आपको बताते हैं कि साल 2023 सीएम योगी की वो कौन सी बड़ी घोषणाएं हैं, जिससे लोकसभा का रास्ता साफ होगा. 


योगी सरकार की बड़ी घोषणाएं 
महिला मतदाताओं पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए सीएम योगी ने साल में दो सिलेंडर फ्री देने का एलान किया है. जिसकी शुरुआत इस दिवाली से हो गई. ये दो सिलेंडर होली और दिवाली पर फ्री मिलेंगे. 


महिलाओं के साथ योगी सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के प्रावधान की व्यवस्था की है. ये व्यवस्था इसी साल अप्रैल महीने से लागू है. इसके लिए अनुपूरक बजट में 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई है. इस मुद्दे को किसान अक्सर अपने तमाम आंदोलनों और महापंचायतों में उठाते रहे हैं.


इसके अलावा सरकार का प्रदेश के युवाओं पर भी फोकस हैं. युवाओं और छात्र-छात्रों के लिए सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन, टैबलेट और ग्रामीण इलाकों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का एलान किया है. इसके लिए 60 करोड़ के बजट का प्रावधान है. इसलिए अलावा महिलाओं-बुजुर्गों के पेंशन, आवासीय स्कूल, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर योगी सरकार गंभीरता से काम कर रही हैं. 


Saharanpur News: बहन को फोन पर बिजी देखकर भड़क गया भाई, गुस्से में उठाया खौफनाक कदम