UP Tourism News: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच में राज्य में रिकॉर्ड 47.61 करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं. इनमें से ज्यादातर पर्यटक भगवान राम की नगरी अयोध्या आए और राम मंदिर के दर्शन किए हैं. पर्यटकों के मामले में अयोध्या ने विश्व प्रसिद्ध धरोहर और मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल को भी पीछे छोड़ दिया है. इनमें घरेलू ही नहीं विदेश श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे हैं. 


उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल जनवरी से सितंबर महीने तक यूपी में करीब 47.61 करोड़ पर्यटक आएं, जिनमें अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रही. रामनगरी अयोध्या में  13.55 करोड़ घरेलू पर्यटक और 3,153 पर्यटक अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर के दर्शन किए. राम मंदिर के उद्घाटन ने यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 


राम मंदिर के आगे फीका पड़ा ताजमहल
अयोध्या के साथ ही वाराणसी और मथुरा में भी बड़ी संख्या में देशी और विदेश पर्यटक पहुंचे लेकिन इस रेस आगरा के ताजमहल की चमक अब फीकी होती दिखाई दे रही है. लोगों में ताजमहल को केर आकर्षण कम हुआ है. रामनगरी अयोध्या धर्म और सांस्कृतिक तौर पर पहले भी प्रसिद्ध थी लेकिन, राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी है. 


यूपी में इस बार धार्मिक पर्यटन में लोगों की ज्यादा रुचि दिखाई दी. अयोध्या के अलावा काशी, मथुरा में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. वाराणसी में इन नौ महीनों की अवधि में कुल 6.2 करोड़ पर्यटक पहुंचे, इनमें 1.84 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं. कृष्ण नगरी मथुरा में 6.8 करोड़ श्रद्धालु आए जिनमें 87,229 विदेश पर्यटक आए. संगमनगरी प्रयागराज की बात की जाए तो यहां कुल 4.80 करोड़ पर्यटक आएं वहीं आगरा में 1.25 करोड़ पर्यटकों ने ताज के दीदार किए इनमें 9.24 विदेश पर्यटक भी शामिल हैं. 


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में पिछले साल 48 करोड़ पर्यटक आए थे जो एक मील का पत्थर साबित हुआ था लेकिन इस साल ये आंकड़ा नौ महीनों में पा लिया गया है. उन्होंने इसके लिए सरकार की योजनाओं और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को एक बड़ी वजह बताया है. अयोध्या में राम मंदिर बनने और पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं दिए जाने की वजह से भी लोगों ने यहां का रुख किया है. 


राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव ने स्पीकर से की मुलाकात, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए


संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर, तोड़ी गईं सीढ़ियां