UP News: नए साल 2025 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं और साल 2024 में उत्तर प्रदेश में हुए कामों पर नजर डाली जाए तो योगी सरकार में बड़े फैसले लिए गए हैं. जिसमें 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात समेत दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड भी शामिल है. इसके साथ ही
अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए इसे भी योगी सरकार अपनी उपलब्धियों में गिनती है. इसके साथ ही जीबीसी IV- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीसीबी) के तहत दो दिन (19-20 फऱवरी) में 10 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव भी मिला है.


उत्तर प्रदेश को मिली 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात


बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, चंदौली, कौशांबी व सोनभद्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले. निजी क्षेत्र में दो व पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ हुआ.


संस्कृत के बच्चों की छात्रवृत्ति में 24 वर्ष बाद हुई बढ़ोतरी
 
योगी सरकार ने 2001 से चली आ रही व्यवस्था में बड़ा सुधार करते हुए 24 वर्ष बाद संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति संशोधन किया. इसका लाभ प्रदेश में संस्कृत भाषा में अध्ययन कर रहे डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को हुआ. पहली बार कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को भी छात्रवृत्ति से जोड़ा गया. इसमें वार्षिक आय की शर्त को भी हटा लिया गया. 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संस्कृत के विद्यार्थियों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति का वितरण किया. छात्रवृत्ति में तीन गुना तक की वृद्धि की गई. 


अयोध्या में दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड


अयोध्या में हुए भव्य दीपोत्सव 2024 में नया रिकॉर्ड बना, जिसे गिनीज बुक ऑफ वल्रड रिकॉर्ड ने दर्ज किया. सीएम योगी के नेतृत्व में रामनगरी में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्ज्वलित हुए. साल 2023 में पिछली बार 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित हुए थे. पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया. 


जेवर के किसानों की सीएम योगी ने सुनी पुकार  


मुख्यमंत्री ने जेवर के किसानों की पुकार सुनी और भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर किया 4300/वर्गमीटर रुपये किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 दिसंबर को अपने सरकारी आवास पर जेवर के किसानों की पुकार सुनी. किसानों से संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की. 



  • जेवर एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, वॉटर कैनन से दी गई सलामी 

  • सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ 36.80 करोड़ पौधरोपण, यूपी में वनावरण व वृक्षावरण में हुई 559.19 वर्ग किमी की वृद्धि

  • अटल जी की जयंती पर केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शिलान्यास, यूपी के बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, ललितपुर व बांदा में

  • सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. इससे यूपी के 21 लाख से अधिक की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी.

  • दूध के उत्पादन में यूपी की बादशाहत बरकरार, देश में 239 मिलियन टन में उत्पादन है. जिसमें यूपी की 16 फीसदी हिस्सेदारी है.

  • यूपीआईआईटीएफ (इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर) में यूपी के पवेलियन को गोल्ड मेडल मिला. यूपी के पवेलियन का तीन लाख लोगों ने अवलोकन किया.

  • राष्ट्रीय जल पुरस्कार में शानदार जल प्रबंधन के लिए यूपी को मिला दूसरा पुरस्कार

  • महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन से जुड़े मिशन शक्ति का पांचवां चरण प्रारंभ हुआ और वेब पोर्टल का शुभारंभ हुआ

  • भाजपा ने उपचुनाव में योगी के नेतृत्व में 9 में से 7 सीटों पर विजय मिली, कुंदरकी व कटेहरी में तीन दशक बाद खिला कमल

  • अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा 60,200 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया

  • पेरिस व पैरालंपिक के विजेताओं का किया गया सम्मान

  • विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्वच्छता के लिए 155 घंटे (सितंबर से अक्टूबर) का नॉनस्टाप सफाई अभियान चलाया गया

  • विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एमएसएमई इकाइयों को 50 हजार करोड़ का ऋण वितरण किया गया

  • प्रदेश के सभी मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक सत्र का शुरुआत, सीएम ने किया ऐलान, इसी तर्ज पर शेष 57 जनपदों, 350 तहसीलों व 825 विकास खंडों में बनाए जाएंगे ऐसे विद्यालय

  • बिजनेस एंड सिटीजन सेंट्रिक रिफॉर्म में टॉप अचीवर स्टेट बना उत्तर प्रदेश, दो बिजनेस व एक सिटिजन सेंट्रिक रिफॉर्म के लिए यूपी को दिया गया पुरस्कार

  • राज्य अध्यापक पुरस्कार में 54 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसमें 41 बेसिक व 13 माध्यमिक के थे. पुरस्कार राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया.

  • 25 फरवरी को रायबरेली एम्स का उद्घाटन 

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाओं की राशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार किया गया


'18 सालों में 25 बार घर से भाग चुकी है पत्नी', परेशान पति ने एसपी से लगाई जिंदगी बचाने की गुहार