Greater Noida News: जो लोग ग्रेटर नोएडा में आवसीय जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी 450 आवासीय प्लाट की आवंटित करने की योजना तैयार की है. यह प्लाट सेक्टर 16 में जेवर एयरपोर्ट के नजदीक है. जिसका आवंटन 25 दिसंबर से होगा. इन प्लाटों की लम्बाई 120 स्क्वायर मीटर से तीन सौ स्क्वायर मीटर तक होंगे. YEIDA के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक इन जमीनों की कीमत17800 प्रति स्क्वायर मीटर रहने का अनुमान है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पिछले महीने जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के बाद लोग इस क्षेत्र में आवासीय, व्यवसासयिक और औद्योगिक प्लाट लेने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. इसी को देखते हुए YEIDA ने इस क्षेत्र में आवासीय प्लाट स्कीम लांच करने की तैयारी कर रहे हैं.
सीईओ के मुताबिक अथॉरिटी का प्लानिंग डिपार्टमेंट, प्लॉट्स की सोर्सिंग करने के बाद प्लाटों को अंतिम और विस्तृत रूप दिया जायेगा. 25 दिसम्बर को इसका अनावरण किया जायेगा.
उन्होंने आगे कहा की तैयारी जारी हैं. प्लाटों की संख्या अभी निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन कहा सकते हैं 450 प्लॉट्स को सुनिश्चित कर के चल रहे हैं. इन प्लाटों की साइज़ 120, 162, 200 और 300 स्क्वायर मीटर रखा जायेगा.
YEIDA ने सेक्टर 16 ग्राहकों को दो तरह के प्लॉट्स आवंटित करेगी- आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में.
जेवर एयरपोर्ट और YEIDA के प्लाट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. इसका संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा. इसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनने के बाद YEIDA ने इसके पास प्लाटों की बिक्री का मंसूबा बना रही है. अधिकारियों ने एयरपोर्ट के शुरुआती वर्षों में आसपास के क्षेत्रों में दस हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद जतायी है.
यह भी पढ़ें: