लखनऊ. यूपीवालों को अभी सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. कड़ाके की ठंड अभी लोगों को और सताएगी. प्रदेश में शीतलहर का असर भी देखने को मिल रहा है. शीतलहर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. जो लोग घरों से बाहर हैं वो ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश के बरेली, वाराणसी, मेरठ जैसे जिलों में सर्दी का खासा असर देखने को मिल रहा है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले 3 दिनों में शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के कई जिलों में तापमान गिरने की भी संभावना है.


23-25 दिसंबर तक येलो अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है. 23-25 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन तीन दिनों में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूपी के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें:



Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान, कई राज्यों में घना कोहरा


UP: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए काटे गए 1.89 लाख पेड़