Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन के साथ ही बादल फटने की खबरें भी सामने आती नजर आ रही हैं. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लोगों को बारिश से अभी कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है. ऐसे में लोगों को अभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों की भूस्खलन की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.
25 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
उत्तराखंड के दूसरे जिलों के लिए मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इसके अलावा बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण तबाही को देखते हुए बारी के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 25 अगस्त से बारिश में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
इसी बीच उत्तराखंड में रविवार के दिन विकासनगर, नरेंद्रनगर और देहरादून के साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. इस दौरान विकासनगर में 11, नरेंद्रनगर में 9.5, आशारोड़ी में 15.5, सहस्त्रधारा में 18.5 सेमी बारिश दर्ज की गई. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश के दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताते हुए, भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने के भी आशंका जताई है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: नोएडा पुलिस के SHO पर ढाई लाख रुपये लेकर समझौता कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन