लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के रण में जितनी चर्चाएं नेताओं के उटपटे बयानों की हो रही है, उतनी ही चर्चा पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी की हो रही है। ये तो अब सब जान चुके हैं कि चुनावी ड्यूटी के दौरान पीली साड़ी में वायरल हुई महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी की है। लेकिन क्या आप जानते है कि रीना द्विवेदी को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा कहां ढूंढा गया।


यूपी से ज्यादा हिमाचल-उत्तराखंड में सर्च की गईं रीना द्विवेदी


आपको हैरानी होगी कि भले ही रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन गृह राज्य से ज्यादा उन्हें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इंटरनेट पर सर्च किया गया है। गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के मुताबिक, रीना द्विवेदी की पीली साड़ी में फोटो वायरल होने के बाद उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और उनके टिकटॉक अकाउंट को ढूंढने की कोशिश की गई।



गूगल सर्च इंजन में अभिनेत्री रीना रॉय से ऊपर दिखा नाम


इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये रही कि गूगल सर्च इंजन पर रीना द्विवेदी का नाम अपने वक्त में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं रीना रॉय से भी ऊपर दिख रहा है।


देश ही नहीं विदेशी में भी ढूंढी गईं पीली साड़ी वाली अधिकारी


ताज्जुब की बात ये भी है कि रीना द्विवेदी को केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इंटरनेट पर सर्च किया गया है। रीना द्विवेदी के नाम से सबसे ज्यादा पीली साड़ी वाली महिला को कतर में सर्च किया गया, जबकि सऊदी अरब में भी इंटरनेट पर उन्हें ढूंढा गया।



5 मई को क्लिक की गई थी वायरल फोटो


गौरतलब है कि 6 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में हुए मतदान के दौरान पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। देखते ही देखते पूरे देश में पीली साड़ी वाली अधिकारी की चर्चा होने लगी। हर कोई जानना चाहता था, आखिर ये महिला है कौन? एबीपी गंगा भी ढूंढते हुए इस अधिकारी के पास पहुंचा, तो पता चला कि इनका असली नाम रीना द्विवेदी है और वे लखनऊ में पीडब्ल्यूडी में लोक निर्माण विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर हैं।
उन्होंने खुद बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई पीली साड़ी वाली फोटो 5 मई को क्लिक की गई है। तब वे इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहीं थीं।