UP News: अरशद मदनी भी स्वतंत्रता सेनानी हैं? यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से तेज हुई हमास की चर्चा
Meerut News: यति नरसिंहानंद सरस्वती हिंदूवादी नेता सचिन पर पुलिस की कार्वाई से नाराज होकर मेरठ पहुंचे थे. उन्होंने कहा यूपी में अधिकारी हावी हैं, CM योगी को कुछ अधिकारी बदनाम करने में लगे हुए हैं.
Maulana Arshad Madani News: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अरशद मदनी के हमास को स्वतंत्रता सेनानी बताने वाले बयान पर पलटवार किया है. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अरशद मदनी पर पलटवार करते हुए कहा कि अरशद मदनी भी स्वतंत्रता सेनानी है. आतंकवादियों के केस मदनी लड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवबंद से ही तालिबान की शुरुआत हुई, जो किताब हमास ने पढ़ी वही देश के 30 करोड़ हमास समर्थकों ने पढ़ी है. देश को हमास के 30 करोड़ समर्थकों से खतरा है, समाज को हमास का समर्थक बनाकर छोड़ देंगे तो हमास ने जो इजरायल में किया वही होगा.
वहीं यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि जो किताब हमास ने पढ़ी वही यहां मस्जिद और मदरसों में पढ़ाई जा रही है. मेरी इच्छा है सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जाहिल लुटेरों ने कितने मंदिर तोड़े उसका सर्वे हो और कितनी मस्जिद तोड़कर मंदिर बने वो वापिस हो. इजरायल में मर्द राज करते हैं और भारत में नपुंसक राज है.
यूपी में अधिकारी हावी हैं- यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद सरस्वती हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही पर पुलिस की कार्वाई से नाराज होकर मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा यूपी में अधिकारी हावी हैं, सीएम योगी को कुछ अधिकारी बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं. हमारे साथ जो गाजियाबाद में हो रहा वो सचिन के साथ मेरठ में हो रहा है. सपा और बसपा सरकार से ज्यादा दमन कर रहे अधिकारी, सिस्टम में हो कुछ बदलाव हो.
जमीयत फिलिस्तीन के संघर्ष की समर्थक
हाल ही में इजरायल हमास जंग को लेकर मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) ने गाजा पर हो रहे हमलों की निंदा की थी. इसके साथ ही मौलाना अरशद मदनी ने साफ कहा था कि जमीयत फलस्तीन के संघर्ष की हमेशा से समर्थक रही है. वहीं उन्होंने कहा था कि जमीयत आज भी फलस्तीन के साथ खड़ी है और इजरायल कब्जा करने वाला एक देश है.