YIDA Residential Plots Draw:  यमुना प्राधिकरण की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम (Residential Plots Scheme) का ड्रा सोमवार यानी आज निकाला गया. सर्वप्रथम चार हजार वर्गमीटर कैटेगरी के लिए ड्रॉ संपन्न हुआ और सबसे आखिर में 120 वर्गमीटर भूखंड के लिए ड्रॉ निकाला गया. वहीं जिन आवेदको के नाम ड्रॉ में निकले उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी.


एक सप्ताह के भीतर जारी हो जाएंगे अलॉटमेंट लेटर


बता दें की सेक्टर पी थ्री के क्म्युनिटी हॉल में तीन जजों के पैनल के सामने ड्रॉ की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान पूरे प्रोसेस की वीडियो और फोटग्राफी भी कराई गई. अब प्राधिकरण आगामी तीन दिनों के भीतर आवेदकों की लिस्ट भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा. और फिर एक सप्ताह के अंदर ही अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि इसके साठ दिनों के भीतर आवेदकों को प्लॉट की कीमत का भुगतान करना अनिवार्य है.


दिसंबर में प्राधिकरण ने निकाली थी स्कीम


बता दें कि यमुना प्राधिकरण द्वारा दिसंबर में आवासीय और औद्योगिक भूखंड स्कीम निकाली गई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप अपना घर और व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन किया था. आवासीय योजना के तहत प्राधिकरण को 18 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं औद्योगिक भूखंड योजना के लिए 25 सौ आवेदन मिले थे. योजना के लिए पहले ड्रा फरवरी व मार्च में होना था लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इस कारण ड्रा स्थगित कर दिया था गया था.  


आवासीय भूखंड योजना में 416 प्लॉट के लिए हुआ है ड्रॉ


बता दें कि यमुना प्रधाकिरण की आवासीय भूखंड योजना में 120 मीटर से लेकर 4 हजार वर्ग मीटर के 416 भूखंड है. यमुना प्रधाकिरण के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकरा के मुताबिक ड्रॉ के लिए कमेटी बनाई गई थी. उन्ही की निगरानी पूरी प्रक्रिया संपन्न हुर्ई.  


ये भी पढ़ें