राम मंदिर भूमि पूजनः अयोध्या पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव, जानिए कहां है रुकने की व्यवस्था
योगगुरु स्वामी रामदेव कल 5 अगस्त होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं.
अयोध्या, एबीपी गंगा। योग गुरु स्वामी रामदेव भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्हें भी कार्यक्रम का न्यौता मिला है. बता दें कि स्वामी रामदेव सबसे पहले हनुमानगढ़ी परिसर जाएंगे. इसी परिसर में मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है. अयोध्या पहुंचने पर पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने स्वामी रामदेव का स्वागत किया है.
बता दें कि कल 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन और कार्यारंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से राम मंदिर की पवित्र नींव रखी जाएगी. राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में 173 गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, कुछ ऐसे गणमान्य भी हैं जो कि किन्हीं कारणों के चलते भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगे. राम मंदिर के भूमि पूजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है.
ये लोग होंगे शामिल- राम मंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, स्वामी रामदेव समेत 173 गणमान्य होंगे. ये रहेंगे कार्यक्रम से दूर- राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण भी नहीं होंगे. उमा भारती ने कोरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर फैसला लिया है. वहीं, आडवाणी, जोशी और परासरण ने उम्र को देखते हुए कार्यक्रम से दूरी बनाई है.यह भी पढ़ेंः
अयोध्या: भूमिपूजन में सिर्फ चंद घंटे बाकी, सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता
राम मंदिर भूमि पूजनः ये बड़ी हस्तियां नहीं होंगी कार्यक्रम में शामिल, जानिए क्यों होगा ऐसा