Internatonal Yoga Day 2023: आज दुनियाभर में योग दिवस (Yoga Day) मनाया जा रहा है. जगह-जगह से योग की कई तस्वीरें सामने आ रही है. इस अवसर पर यूपी के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ (Lucknow) के मदरसा दारुल उलूम वारसिया में भी योग का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मदरसा छात्रों ने हिस्सा लिया और योग के तमाम आसन किए.
लखनऊ के मदरसा में योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं की मौजूदगी में मदरसा में छात्रों ने योगाभ्यास किया. हालांकि इस दौरान लखनऊ में बारिश भी देखने को मिली, जिसकी वजह से योग कार्यक्रम में थोड़ा खलल जरूर पड़ा, लेकिन बाद में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई और फिर बारिश के खुशनुमा मौसम में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान मदरसा छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला.
सीएम योगी ने भी दी योग दिवस की बधाई
योग दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने ट्वीट कर कहा, "समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं 'ऊर्जावान व स्वस्थ भारत' के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों." तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, समस्त देश और प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है.
इससे पहले योग दिवस को लेकर काफी सियासी घमासान भी देखने को मिला था. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों और दरगाहों में योग दिवस के बहिष्कार का एलान करते हुए इस दिन तालीम दिवस मनाने को कहा था. जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता कुंवर बासित अली ने कहा कि सपा लगातार ये कोशिश करती है कि मुसलमानों को किस तरह से पिछड़ा रखे, उनको अनपढ़ रखे. उन्हें दुनिया के साथ चलने से कैसे रोका जाए.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?