Yoga Day 2023: केदारनाथ धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम, सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्दालुओं के साथ किया योग
International Yoga Day 2023: विश्व योग दिवस पर बाबा केदारनाथ धाम में उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों ने बाबा के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ योग किया.
International Yoga Day 2023: दुनियाभर में आज नौंवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दुनिया भर से बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक तस्वीर बाबा केदारनाथ (Keadarnath Dham) के धाम से सामने आई हैं. जहां केदारनाथ मंदिर परिसर में विश्व योग दिवस को मनाया गया है. केदारपुरी में तैनात पुलिस, एसडीआरएफ , एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम ने बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के साथ योग किया और योग के जरिए लोगों का निरोग रहने का संदेश दिया.
उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर योग दिवस की ये तस्वीरें शेयर की है, जिसमें बाबा केदारनाथ के धाम में तैनात सुरक्षाकर्मी और बाबा के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया. इस कार्यक्रम में पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत तमाम जवान काफी बड़ी तादाद में नजर आ रहे हैं वहीं श्रद्धालु भी उनके साथ योगा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीछे दूर-दूर तक हिमालय की पर्वत श्रंखला का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.
एक तरह जहां बाबा केदारनाथ धाम में योगा डे मनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस खास अवसर पर अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया. सीएम धामी ने कहा, "20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने आज यहां योग किया. निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे."
सीएम पुष्कर सिंह इस दौरान पीएम मोदी को योग का सबसे बड़ा साधक बताया और कहा कि उनके प्रयासों से ही आज योग दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि योग गरीब और अमीर में भेदभाव नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में विरोधी दलों पर बरसे सीएम योगी, कांग्रेस और सपा-बसपा सरकारों को लेकर कही ये बात