Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव ने फिल्म उद्योग पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ओटीटी, सोशल मीडिया, फिल्मों आदि के दुरुपयोग से पोर्नोग्राफी एक बड़ा व्यापार बन चुका है. योग गुरु का कहना है कि इससे बलात्कार केमामलों में इजाफा हुआ है. उनका कहना है कि यह स्वस्थ,समृद्ध,संस्कारवान भारत बनाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है. 


बाबा रामदेव ने क्या आरोप लगाए हैं


बाबा रामदेव ने यह बात पत्रकार उदय माहुरकर से मिलने के बाद कही. भारत सरकार के सूचना आयुक्त माहुरकर आजकल 'सेव कल्चर, सेव नेशन' के नाम से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने अपने अभियान के लिए समर्थन मांगने के लिए बाबा रामदेव से मुलाकात की थी. बाबा रामदेव ने माहुरकर के अभियान को पूरा समर्थन दिया है.






बाबा रामदेव ने माहुरकर से मिलने के बाद किए किए एक ट्वीट में कहा, ''व्यभिचार बेचो!पैसा कमाओ!! ओटीटी,सोशलमीडिया,फिल्मों आदि के दुरुपयोग से पोर्नोग्राफी एक बड़ा व्यापार बन चुका है, इससे बलात्कार बढ़ रहे हैं, यह स्वस्थ,समृद्ध,संस्कारवान भारत बनाने की राहमें सबसे बड़ा रोड़ा है,मेरा @UdayMahurkar जी के #SaveCultureSaveNation अभियान को पूरा समर्थन है.''






 


इस तरह से जताया अभार


बाबा रामदेव के इस ट्वीट के बाद उदय माहुरकर ने ट्ववीटर पर लिखा, '' बाबा रामदेव जी धन्यवाद,  मनोरंजन के नाम पर कंटेंट निर्माता यौन विकृति को बढ़ावा दे रहे हैं, यह आज सांस्कृतिक आतंकवाद का रूप धारण कर चुका है.संत समाज के नेतृत्व में देश धार्म  और जाति को पीछे छोड़ उसी तरह से एक हो जाएगा, जैसा कि 2011 में वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हुआ था.''


ये भी पढ़ें


UP Politics: क्या एक्टर सुनील शेट्टी की सीएम योगी से अपील का दिखा असर? अब पीएम मोदी हुए सख्त