Varanasi News: योग गुरु बाबा रामदेव आज रविवार (10 सितंबर) की सुबह वाराणसी पहुंचे. काशी पहुंचे स्वामी रामदेव ने काशी विश्वनाथ मंदिर, माता अन्नपूर्णा और बाबा काशी कोतवाल काल भैरव के यहां दर्शन कर पूजा की. योग गुरू बाबा रामदेव अपने निजी कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुंचे थे. बाबा रामदेव के वाराणसी दौरे के लिए कोई प्रोटोकॉल पहले से निर्धारित नहीं था और काफी लंबे समय बाद बाबा रामदेव आज वाराणसी पहुंचे.


वाराणसी में लगातार मेहमानों का आवागमन जारी है. इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव भी काशी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन-पूजन किया. इसके अलावा उन्होंने माता अन्नपूर्णा दरबार में भी मत्था टेका, माँ अनपूर्णा मंदिर के महंत शंकर गिरी ने बाबा रामदेव को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान उन्होंने महंत जी का धन्यवाद भी अर्पित किया. बाबा रामदेव ने वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी कोतवाल मंदिर में भी विधि विधान से दर्शन-पूजन किया. मिली जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव का वाराणसी आने का कोई पहले से कार्यक्रम निर्धारित नहीं था, वह काशी में अपने किसी निजी कार्य के तहत पहुंचे.



बता दें कि कॉरिडोर बनने के बाद काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी. इसका असर इस बार सावन के महीने में भी देखने को मिला था, पवित्र सावन के महीने में 1.63 करोड़ 17 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है. इतना ही काशी विश्वनाथ धाम में इस बार दान के सारे रिकॉर्ड भी टूट गए हैं, इस बार पिछली बार की तुलना में श्रद्धालुओं ने पांच गुना ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया है. इस बार श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर 16.89 करोड़ रुपये दान किए हैं. वहीं साल 2022 के सावन में चढ़ावे की बात करें तो यह आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख 71 हजार 65 रुपये था.


UP News: मुरादाबाद में लगातार बारिश से रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, शहर की सड़कें भी बनीं तालाब