Keshav Dev Maurya से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या कहा
महान दल (Mahal Dal) के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) से फॉर्च्यूनर (Fortuner) वापस लेने पर योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) का बयान आया है.
![Keshav Dev Maurya से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या कहा Yogendra Upadhyay takes a jibe at Akhilesh Yadav for taking back Fortuner from Keshav Dev Maurya ann Keshav Dev Maurya से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/848d25326a0f443434710008a4ac7c81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: महान दल (Mahal Dal) के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) से फॉर्च्यूनर (Fortuner) वापस लेने के मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) का बयान आया है. वे रविवार को फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे. यहां उन्होंने 10 जून को हुए बवाल, सहारनपुर (Saharanpur) वायरल वीडियो (Viral Video) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बयान देते हुए अखिलेश को बाल बुद्धि का व्यक्ति बताया.
10 जून को हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर एक जो अपने घर से निकलते हैं तो हाथ में प्रसाद लेकर निकलते हैं. एक वह कल्चर है जो हाथ में पत्थर दे देता है और यह मानसिकता है. हाथ में पत्थर दी है, जिससे अराजकता पैदा की जाए. यह योगी सरकार है कहीं पर गड़बड़ की तो उन्हें सही तरह निपटा भी जाएगा. उन्हें यह समझा दिया जाएगा गड़बड़ ना करें, नहीं तो हौसले पस्त हो जाएंगे.
Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे विधायक पद की शपथ, कल से शुरू हो रहा बजट सत्र
कार वापस करने पर क्या बोले?
वहीं अखिलेश यादव द्वारा केशव देव मौर्य से फॉर्च्यूनर वापस लेने पर मंत्री ने कहा कि वह बाल बुद्धि के ही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने हाउस के अंदर यह कहा था कि मैंने कक्षा 6 के छात्र से पूछा था कि मैं कौन हूं तो उसने राहुल गांधी बताया. मैंने उस समय कहा कि वह जानता है कि दोनों की बुद्धि एक जैसी है. यह बाल बुद्धि के हैं, जैसे हम बचपन में थे. जब दोस्ती टूट जाती थी तो आपस में कहते थे तू मेरी पेंसिल ले गया था तू मेरी पेंसिल वापस कर. यह मैचुअर पॉलिटिशन की हरकत नहीं है, बाल बुद्धि का व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है.
बीते दिनों आजम खान ने यह आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे. इसपर मंत्री ने जवाब दिया. इसके अलावा सहारनपुर में एक थाने में पुलिस उपद्रवियों की पिटाई के वीडियो पर उन्होंने कहा कि जो कानून हाथ में लेगा उसके साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए, जिससे वो कानून हाथ में न ले सकें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)