Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच योगेंद्र यादव ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह चुनावी भूचाल के संकेत हैं. प्रदेश की 7 सीटों में घूमने पर हमें एनडीए के 1/3 वोट खिसकते दिखे. लेकिन अगर उससे कहीं कम यानी एनडीए का 1/5 वोट टूटता है तो भी पासा  पलट जाएगा और दोनों पक्ष बराबर होंगे: 22 एनडीए: 18 महागठबंधन.'


योगेंद्र यादव ने आगे लिखा- 'इस गणित को आप भी समझ लीजिए. मैंने और मेरे सहयोगियों ने पश्चिम बिहार की सात सीटों (कराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, नालंदा, हाजीपुर, वैशाली, आरा और बक्सर) का दौरा किया जहां अभी चुनाव होना बाकी है. हमने लगभग 300 साधारण वोटर से बात की (अधिकांश पुरुष थे, महिलाएं जिनकी एनडीए के साथ टिके रहने की संभावना ज़्यादा है उनसे हम बहुत कम बात कर पाये).'



उन्होंने कहा, 'पिछले लोक सभा चुनाव में  बीजेपी और सहयोगियों को जिन 188 लोगों ने वोट दिया था, उनमें से 63 (यानी 33%) ने कहा कि वो इस बार वोट बदलेंगे. उधर महागठबंधन के वोटरों में सिर्फ़ 3% अपना वोट बदलेंगे. मतलब 2019 में एनडीए को जो 53% वोट मिले थे, उसमें 16% की गिरावट हो सकती है. अगर वो सब वोट पलट कर महागठबंधन में गये तो एनडीए 37% और महागठबंदन 46% वोट पर पहुंच जाएगा.'


Watch: सीएम योगी की जनसभा में खतरनाक स्टंट का Video वायरल, देखे यहां


5 सीट पर सिमट जाएगा NDA- योगेंद्र यादव
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ऐसे में एनडीए 5 सीट पर सिमट जाएगा. लेकिन हमने सावधानी से काम लेते हुए कम से कम का हिसाब किया, इसलिए भी कि महिलाओं में एनडीए का वोट ज़्यादा हो सकता है. मान लीजिए एनडीए का हर तीसरा नहीं, हर पाँचवा वोट खिसक रहा है, यानी उसे 11% का नुक़सान है और उसमें से 10% महागठबंधन के पास जाता है.'


उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसे में एनडीए 42% और महागठबंधन 40% वोट पर रहेगा और एनडीए को 22 सीट आयेंगी तथा महागठबंधन को 18 सीट. निष्कर्ष: बिहार में बीजेपी और सहयोगियों को कम से कम 17 सीट का नुक़सान है, अगर महागठबंधन की हवा तेज हो गई तो यह 25 का नुक़सान भी हो सकता है. यानी कम से कम महागठबंधन को 18 और एनडीए को 22 और ज़्यादा हुआ तो महागठबंधन को 25 और एनडीए को 15 सीट आने का अनुमान है.'