Yogi 2.0 Assembly Session: योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से, कैबिनेट के बैठक में हुआ फैसला
UP Assembly Session: योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से शुरू होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
![Yogi 2.0 Assembly Session: योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से, कैबिनेट के बैठक में हुआ फैसला Yogi 2.0 Assembly Session Yogi Government 2.0's first assembly session starts from May 23 Yogi 2.0 Assembly Session: योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से, कैबिनेट के बैठक में हुआ फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/32de0aa4ed199b49f9f7ca6574c4d021_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Session News: यूपी की सत्ता में दूसरी कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला विधानसभा सत्र 23 मई से शुरू होगा. चूंकि यह योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा का सत्र है, इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इसमें विभिन्न योजनाओं के लिए बजट पेश किया जाएगा. इस विधानसभा सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 23 मई को सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी.
राज्यपाल ने करेंगी सदन को संबोधित
उ्त्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को विधानसभा सत्र को लेकर फैसला लिया गया.
कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा सत्र की शुरुआत 23 मई से होगी. योगी सरकार 2.0 का पहला विधानसभा सत्र 23 मई सुबह 11 बजे से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले सत्र की पूरी कार्यवाही की सीधा प्रसारण होगा.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले कार्यकाल में ही कैबिनेट की बैठक को पेपर लेस करने के बाद पेपरलेस बजट पेश करने की दिशा में कदम बढ़ाया था. ई विधान सिस्टम से सभी विधायकों को अवगत कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था और उन्हें टैबलेट भी दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)