योगी आदित्यनाथ का आरोप- ममता बनर्जी ने हड़प ली 'अम्फान' से निपटने के लिए दी गई राहत राशि
सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में और केन्द्र में एक ही पार्टी के सत्ता में होने से राज्य के लोगों को फायदा होगा.
![योगी आदित्यनाथ का आरोप- ममता बनर्जी ने हड़प ली 'अम्फान' से निपटने के लिए दी गई राहत राशि Yogi Adityanath Accused- Mamta Banerjee usurped relief amount to deal with cyclone 'Amphan' योगी आदित्यनाथ का आरोप- ममता बनर्जी ने हड़प ली 'अम्फान' से निपटने के लिए दी गई राहत राशि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/26125341/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें राज्य के विकास में कोई रुचि नहीं है और वह केवल गुंडों और उगाही करने वालों को बढ़ावा देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल शासन की समाप्ति की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बीजेपी विकास व प्रगति के नए युग की शुरुआत के लिए 35 दिन बाद राज्य में सरकार का गठन करेगी.
दक्षिण 24 परगना जिले में सागर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ''एक समय पर पश्चिम बंगाल आधुनिक और प्रगतिशील राज्य था, लेकिन कांग्रेस, वाम दल और फिर तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के औद्योगिक विकास को अवरुद्ध किया और भ्रष्टाचार पनपने लगा.'' उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने केन्द्र द्वारा चक्रवात 'अम्फान' से निपटने के लिए दी गई राहत राशि हड़प ली. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात 'अम्फान' से निपटने के लिए राज्य को एक हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन पैसा जनता तक नहीं पहुंच पाया और तृणमूल के नेताओं ने इसे हड़प लिया.''
TMC को बंगाल के विकास की कोई चिंता नहीं- योगी
योगी ने कहा कि उनके राज्य के लोगों को अगर पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि, जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, तो पश्चिम बंगाल के लोग इनके लाभ से वंचित क्यों हैं? उन्होंने कहा, ''यह दर्शाता है कि तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल के विकास की कोई चिंता नहीं है.''
सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में और केन्द्र में एक ही पार्टी के सत्ता में होने से राज्य के लोगों को फायदा होगा. पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा. दो मई को मतगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
महिला अपराधों को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- शर्मनाक हैं ऐसी घटनाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)