Lucknow News: नाम बदलने की मांग के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी लक्ष्मण की भव्य मूर्ति, राजनाथ सिंह ने किया अनावरण
Lucknow Laxman Statue: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण उस समय किया गया है जब लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी किए जाने की मांग की जा रही है.
Lucknow Laxman Statue: राजधानी लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आगाज हो रहा है. इससे पहले लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट (Airport) पर भगवान लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा (Laxman Statue) का अनावरण किया गया है. रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को इस प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह के साथ कई अन्य विधायक व नेता मौजूद रहे.
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण उस समय किया गया है जबकि राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर भगवान लक्ष्मण के नाम पर लक्ष्मण पुरी या लखनपुरी किए जाने की मांग की जा रही है. यह प्रतिमा ऐसी जगह लगाई गई है, जिसे दूर से ही देखा जा सकेगा. चाहे कोई एयरपोर्ट के अंदर आए या एयरपोर्ट से बाहर जाए दोनों ही सूरत इस प्रतिमा के दर्शन होंगे. ऐसे में अब लखनऊ का नाम बदला जाए या नहीं लेकिन इस मूर्ति के लगने से एक संदेश जरूर जाएगा.
कांसे से बनाई गई है ये प्रतिमा
लक्ष्मण जी की ये प्रतिमा कांस्य की बनी है. इसकी ऊंचाई 12 फीट है और 1200 किलो का वजन हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते 10 फरवरी को पीएम मोदी से लेकर देश-विदेश के निवेशक और अन्य अतिथि लखनऊ में होंगे. ये निवेशक जब एयरपोर्ट से निकलेंगे तो उन्हें इस प्रतिमा के दर्शन जरूर होंगे, वहीं 13 से 15 फरवरी तक G20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि लखनऊ आएंगे. वे भी इस प्रतिमा को देखेंगे, जिससे यहां आने वाले मेहमानों को इस शहर की जिससे सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
एयरपोर्ट के बाहर जब लक्ष्मण जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया तो यहां पहुंचे तमाम लोगों ने कहा कि भगवान लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा तो लग गई अब राजधानी लखनऊ का नाम भी बदलकर भगवान लक्ष्मण के नाम पर किया जाना चाहिए. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका मानना है कि नाम में क्या रखा है श्रद्धा दिल में होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'भगवान सबके हैं वह भगवान के ठेकेदार नहीं', गाजीपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव