Watch: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर होते ही वायरल होने लगे ये दो वीडियो, लोग जमकर रहे शेयर
Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद (Asad Ahmed) और उसके शूटर गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद दो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
Atiq Ahmad Son Encounter: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Case) में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एसटीएफ (UP STF) द्वारा झांसी में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर दो वीडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इसमें पहला वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का है. जबकि दूसरा वीडियो सिद्धू मुसेवाला (Sidhu MooseWala) के पिता का है.
एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को प्रयागराज में पाल की हत्या के एक दिन बाद 25 फरवरी को राज्य विधानसभा में दिया गया सीएम योगी का बयान याद आ गया. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.’’ यह हैशटैग काफी समय से ट्रेंड में शीर्ष पर था. लोगों ने इसके जरिए योगी आदित्यनाथ की माफिया के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया. एनकाउंटर के बाद पूरे दिन ये वीडियो वायरल होते रहा.
ये है दूसरा वीडियो
इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ये वीडियो सिद्धू मूसेवाला के पिता का था. वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की है. वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे हैं, "अब तो उन्हें यूपी सीएम योगी की याद आने लगी है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे. यहां योगी जैसी सरकार होती तो ऐसा (सिद्धू मूसेवाला की हत्या) नहीं होता."
बता दें कि देर शाम तक ट्वीट पर कई हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. असद और गुलाम की कथित मुठभेड़ में मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई और हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे. इनमें ‘एनकाउंटर’, ‘अतीक अहमद’ ,‘यूपी पुलिस’, ‘यूपी एसटीएफ’, ‘गुड्डू मुस्लिम’, ‘असद अहमद’, ‘बाबा’, ‘विकास दुबे’ जैसे हैशटैग पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं. इनमें जहां लोग यूपी एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना कर रहे थे, वहीं अतीक अहमद के गुनाहों और उसके बेटे की हरकतों पर चर्चा कर रहे थे.