UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं नेताओं की जुबानी जंग और एक दूसरे पर हमले भी उतने ही तेज होते जा रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विरोधियों पर जोरदार हमला करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि वो रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं और हम भगवान श्रीराम का मंदिर बनवा रहे हैं.


सपा पर योगी आदित्यनाथ का हमला


योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और अखिलेश यादव पर हमला बोला, उन्होंने लिखा कि, जनता-जनार्दन साक्षी है... वे 'तुष्टीकरण' करते हैं, हम 'अंत्योदय' कर रहे हैं. वे 'परिवारवाद' करते हैं, हम 'राष्ट्रवाद' की अलख जगा रहे हैं. वे रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं, हम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं." योगी आदित्यनाथ लगातार सपा पर हमलावर हैं. यहीं नहीं बीजेपी सपा के उम्मीदवारों की सूची पर भी सवाल उठाती रही है. बीजेपी का कहना है सपा की लिस्ट में ज्यादातर उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं.



गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं योगी


योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होगा. इससे पहले उनके अयोध्या और मथुरा से भी लड़ने की चर्चा हो रही थी. यूपी में सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण को चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें 58 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने बताया- रामनगर को छोड़कर लालकुआं विधानसभा सीट से क्यों लड़ेंगे चुनाव


UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह