UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में सियासी पारा पूरे उफान पर है. तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं. इस कड़ी में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चंदौली (Chandauli) की सैयदराजा विधानसभा के धानापुर में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें व्हील चेयर पर रेंगने वाला कीड़ा तक कह डाला.
जीत को लेकर किया ये दावा
चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7 मार्च को आप सब को मतदान करना है. उन्होंने दावा किया कि 6 चरणों के चुनावों से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी का जो स्कोर है वो पौने 300 क्रॉस कर चुका है और 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो आप देखना सिर्फ भाजपा ही पूरे प्रदेश में दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि "इस भय से सपा-बसपा के बहुत सारे नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग करनी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा आने की आहट से ही, चुनावों में जो पेशेवर अपराधी बिलों के बाहर निकल कर आए थे वो भागने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें एहसास हो गया है कि अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है.
मुख्तार अंसारी पर भी साधा निशाना
योगी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दमदार सरकार के लिए चंदौली की चारों सीटों पर भाजपा का प्रत्याशी जीतना चाहिए तो फिर सरकार भी दमदार होगी. इसके बाद विकास भी और बुलडोजर भी समान रूप से चलेगा. योगी ने मुख्तार अंसारी का जिक्र करते हुए कहा कि "देखो बुलडोजर की ताकत क्या होती है. मऊ के अंदर यादवों की हत्या करने वाला, दंगा करवा कर पंडितों, हरिजनों, राजभरों, और व्यापारियों के घर में आग लगाने वाला माफिया सत्ता के संरक्षण में दंगा फसाद करता था. सपा सरकार इस माफिया के सामने पूरी तरह नतमस्तक थी. आज वही माफिया खुली जीप में तमंचा लहरा कर नहीं व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता हुआ दिखाई देता है."
ये भी पढ़ें-
UP Election: अखिलेश यादव का तंज- BJP का सारा वोट सांड ने चर डाला, मऊ में किया बड़ा दावा
UP Election 2022: बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को भारत का ताज बनाया, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात