Yogi Adityanath In Sultanpur: सुल्तानपुर में इसौली सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी (Om Prakash Pandey Bajrangi) के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सपा पर जमकर बरसे. सीएम योगी यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंगबली ने यहीं कालनेमि का वध किया था. 2017 के पहले और बाद का फर्क साफ है. पहले बिजली का भी जाति-मजहब होता था अब सबका-साथ सबका विकास हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की करहल सीट (Karhal Seat) को लेकर भी बड़ा दावा किया. 


अखिलेश यादव पर बरसे योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पर कोरोना काल में हुई मौतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मौते हुईं. मजदूरों के लिए हमने काम किया उन्हें घर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन ने सबको फ्री में वैक्सीन लगी है. सपा का शासन रहता तो वैक्सीन ब्लैक हो जाती. कोरोना की तीसरी लहर को भी आने से इसी वैक्सीन ने रोका. योगी ने कहा कि वैक्सीन विरोधियों को वोट से जवाब दीजिये. पर्याप्त राशन मिल रहा है. पहले राशन माफिया खाद्यान्न भी डकार जाते थे.


UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं


अपनी सरकार के काम गिनाए


योगी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था. अब सुल्तानपुर के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी बन रहा है. गरीबों को राशन, फ्री गैस, ऋण माफी, सम्मान निधि और बेरोजगारों को रोजगार, सब काम चल रहा है. सीएम योगी ने वादा किया कि मेधावी लड़कियों को स्कूटी फ्री, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में यात्रा, हर परिवार के एक नौजवान को स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम होगा. 1 करोड़ युवाओं को टेबलेट, लैपटॉप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले सबका साथ और सैफई खानदान का विकास होता था. सपा का यही काम था. अब सैफई महोत्सव नहीं अयोध्या में दीपावली, काशी में देव दीपावली और बृंदावन की होली हो रही है.


करहल सीट को लेकर दावा

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि करहल में सपा मुखिया की जमानत जब्त हो रही है. हमारी प्रगति से विपक्ष बौखला गया है. एक तरफ विकास का काम तो दूसरी ओर बुलडोजर होगा. ये बुलडोजर जब रगड़ता है तो माफियाओं का सर्वनाश होता है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP नेताओं के घर और गाड़ियों से उतर गए झंडे, CM योगी ने कराया गोरखपुर का टिकट