Yogi Adityanath in UP Assembly: प्रयागराज की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में उमेश पाल हत्याकांड पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि किसी कमजोर, अति पिछड़े पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर मरवाएंगे क्या और फिर मुकर भी जाएंगे. राजू पाल या उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी क्या? जब राजू पाल की हत्या हुई थी, तो पेशेवर अपराधी के संरक्षणदाता कौन थे? हम विकास की बात करते हैं और आप जाति ले आकर आ जाते हैं. हम गरीब की बात करते हैं, तो आप जाति की बात करते हैं.


उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2016-2017 में राज्य का राजस्व कर 86,000 करोड़ का था, और अब 2022-23 में यह 2.20 लाख करोड़ का है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो वादे किए गए उसे निभाया. 130 संकल्प में से 110 संकल्पों के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई. इसके लिए 64 हजार 700 करोड़ राशि प्रस्तावित की है. पहले कई घोषणाएं होती थी पर पूरी नहीं होती थी. पिछली सरकारों में विकास बाधित होता था.


नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है- सीएम योगी
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते थे कि साहब, नोएडा कोई मुख्यमंत्री जाएगा तो दोबारा सत्ता में नहीं आ सकता है. जब मैं गया था, तब नेता, विरोधी दल ने कहा कि अब तो मैंने पक्का मान लिया कि ये दोबारा नहीं आएंगे. तब मैंने कहा था कि डंके की चोट पर आऊंगा दोबारा. उन्होंने कहा कि हर समस्या के दो समाधान होते हैं- 'भाग' लो या 'भाग लो'. दूसरे समाधान के अनुरूप नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है.


Holi 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे यूपी को दिया होली का ये बड़ा तोहफा, सुनकर खुश हो जाएंगे आप


आज हमारा स्टेट रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है- योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर गांव के लिए, गरीब के लिए, किसान के लिए, नौजवान के लिए, महिलाओं के लिए, समाज के विभिन्न तबकों के हितों के लिए, बजट का उपयोग 'लोक-कल्याण संकल्प-पत्र' की भावनाओं के अनुरूप होगा. आज हमारा स्टेट रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है. बढ़ा हुआ राजस्व लोक-कल्याण का आधार बन रहा है. गरीबों के लिए, अन्नदाता किसानों के लिए, माताओं और बेटियों के लिए, नौजवानों के लिए, सबके कल्याण का आधार बन रहा है.